Punjab: जाखड़ को पंजाब की चिंता नहीं, लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं: आप ने लगाए आरोप
पंजाब भाजपा (Punjab BJP) के प्रधान सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने कहा कि भाजपा नेताओं को पंजाब की कोई चिंता नहीं है। ये लोग पंजाबियों को बेवकूफ बनाने के लिए मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं लेकिन अब पंजाब की जनता इनके चक्कर में नहीं पड़ने वाली हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि भाजपा नेताओं को पंजाब की कोई चिंता नहीं है। ये लोग पंजाबियों को बेवकूफ बनाने के लिए मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं, लेकिन अब पंजाब की जनता इनके चक्कर में नहीं पड़ने वाली हैं।
आप प्रवक्ता अहबाब ग्रेवाल ने सवाल करते हुए कहा कि सुनील जाखड़ और भाजपा नेताओं को पंजाब की इतनी ही चिंता है तो उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पंजाब का एनएचएम फंड, रूरल डेवलपमेंट फंड और इमरजेंसी फंड रोके जाने पर खामोश क्यों थे?
केंद्र सरकार ने पंजाब का 9000 करोड़ रुपए का फंड रोका
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब का करीब 9000 करोड़ रुपए का केंद्रीय फंड रोक रखा है, लेकिन पंजाब भाजपा के नेताओं ने इसके खिलाफ कुछ नहीं बोला। केंद्र में नौ साल से भाजपा की सरकार है लेकिन आज तक कोई भी भाजपा नेता ने पंजाब के लिए मोदी सरकार से स्पेशल पैकेज की मांग क्यों नहीं की?
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने एक बार भी पंजाब के लिए केंद्र सरकार के सामने आवाज नहीं उठाई। राजनीति में बने रहने के लिए ये लोग सिर्फ घड़ियाली में आंसू बहाते रहते हैं।
ग्रेवाल ने कहा कि अगर सुनील जाखड़ को सच में पंजाब की चिंता है तो वह प्रधानमंत्री मोदी से पंजाब के बकाए पैसे जल्द जारी करने का अनुरोध करें और पंजाब की आर्थिक स्थिति को दुरुस्त करने के लिए एक स्पेशल पैकेज की मांग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।