Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Amendment Bill एक ऐतिहासिक फैसला, Punjab को आर्थिक तौर पर मिल रही मजबूती: मलविंदर कंग

    Punjab Assembly Session में लिए गए जीएसटी अमेंडमेंट बिल की तारीफ करते हुए कहा कि मान सरकार पंजाब को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए लगातार फैसला ले रही है। इसके अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि GST Amendment Bill से पंजाब का राजस्व बढ़ेगा और लोगों को भी पंजाब से बाहर खरीदारी करने में सहूलियत मिलेगी।

    By Rohit KumarEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 30 Nov 2023 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    Punjab को आर्थिक तौर पर मिल रही मजबूती: मलविंदर कंग (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा सेशन (Punjab Assembly Session) में लिए गए जीएसटी अमेंडमेंट बिल की तारीफ करते हुए कहा कि मान सरकार पंजाब को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए लगातार ऐतिहासिक फैसला ले रही है। आने वाले दिनों में इसके अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि जीएसटी अमेंडमेंट बिल (GST Amendment Bill) से पंजाब का राजस्व बढ़ेगा और लोगों को भी पंजाब से बाहर खरीदारी करने में सहूलियत मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदारी के लिए करे कोड 03 का इस्तेमाल

    कंग ने कहा कि अब पंजाब के लोग राज्य से बाहर सामान खरीदने के लिए अगर 03 कोड का इस्तेमाल करेंगे तो उसका टैक्स पंजाब सरकार के खाते में आएगा। उन्होंने पंजाबियों से अपील की पंजाब से बाहर खरीदारी करने के लिए 03 कोड का इस्तेमाल जरूर करें।

    एक करोड़ के पेंडिंग बिलों पर Tax और ब्याज माफ होंंगे

    कंग ने सरकार के वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) के फैसले की भी तारीफ की और कहा कि यह काफी सराहनीय कदम है। इस स्कीम के तहत करीब 95 प्रतिशत पेंडिंग मामले का समाधान हो जाएगा। योजना के तहत एक लाख तक के पुराने बिलों पर पूरा टैक्स, पूरा ब्याज और पेनल्टी माफ होगी। वहीं एक लाख से एक करोड़ तक के पेंडिंग बिलों में 50 फीसद टैक्स और 100 प्रतिशत ब्याज और जुर्माना माफ होंगे। 

    पंजाब के छोटे व्यापारियों को काफी सहूलियतें मिलेगी 

    अभी तक सरकार के पास कुल 61805 ऐसे मामले आए है। उन्होंने कहा कि इस कदम से पंजाब के छोटे व्यापारियों को काफी सहूलियतें मिलेगी और सरकार का भी टैक्स कलेक्शन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मान सरकार ऐसे फैसले लेकर लगातार छोटे व्यापारियों को टैक्स देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है जिसके कारण पंजाब सरकार के टैक्स कलेक्शन में काफी वृद्धि हो रही है।