Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Cases in Punjab News: पंजाब में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 98 की मौत, 6318 के नए केस

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 27 Apr 2021 11:48 AM (IST)

    Coronavirus Cases in Punjab News पंजाब में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ने लगा है। राज्य में गत दिवस एक ही दिन में 98 लोगों की कोरोना सं ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़े। सांकेतिक फोटो

    जेएनएन, जालंधर/चंडीगढ़। Coronavirus Cases in Punjab News: पंजाब में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के बीच अब मौत का आंकड़ा पिछले सारे रिकार्ड तोड़ रहा है। गत दिवस राज्य में एक ही दिन में रिकार्ड 98 लोगों ने दम तोड़ दिया। पटियाला में लगातार दूसरे दिन 14 लोगों की मौत हुई। जबकि अमृतसर और एसएएस नगर (मोहाली) में भी 11 - 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के जिला पटियाला में दो दिन में 28 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत विभाग के अनुसार 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 6318 मामले सामने आए जबकि 4438 लोगों ने कोरोना को मात दी। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 49894 हो गई है। इनमें से 665 गंभीर मरीजों को आक्सीजन और 85 अति गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं 83651 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 65788 लोगों को वैक्सीन की पहली और 17863 को दूसरी डेज दी गई। 

    12 जिलों में 200 से ज्यादा मामले आए सामने 

    सेहत विभाग के अनुसार 24 घंटे के दौरान 19 जिलों में संक्रमण के मामलों की संख्या 100 से ज्यादा रही जबकि इनमें से 12 जिले ऐसे हैैं जहां एक ही दिन में संक्रमण के 200 से ज्यादा मामले सामने आए। लुधियाना में सबसे ज्यादा 753, मोहाली में 749, जालंधर में 658, बठिंडा में 468, पटियाला में 456, अमृतसर में 415, मानसा में 382, मुक्तसर में 277, तरनतारन में 253, होशियारपुर में 251, पठानकोट में 222, गुरदासपुर में 204 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसी तरह कपूरथला व फाजिल्का में संक्रमण के 166-166, फिरोजपुर में 161, संगरूर में 154, फरीदकोट में 149, रूपनगर में 147 और एसबीएस नगर (नवांशहर) में 112 नए मामले सामने आए।

    मालवा में सबसे ज्यादा 54 मौतें 

    सोमवार को मालवा में एक बार फिर सबसे ज्यादा 54 लोगों की मौत हुई। पटियाला में 14, अमृतसर व मोहाली में 11-11, लुधियाना में 10, गुरदासपुर, होशियारपुर व संगरूर में सात-सात, जालंधर में छह, बठिंडा में चार, मुक्तसर व पठानकोट में तीन-तीन, फाजिल्का, फिरोजपुर, मानसा, मोगा, रूपनगर, नवांशहर व तरनतारन में दो-दो और फरीदकोट में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। पंजाब में अब तक कोरोना से 8530 लोगों की मौत हो चुकी है।