Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले सियासी पारा गर्म, कांग्रेस प्रत्याशी बंटी को बंधक बनाने के मामले में HC ने मांगी रिपोर्ट

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 02:32 PM (IST)

    Chandigarh Mayor Election 2024 पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने मंगलवार रात याचिका पर सुनवाई करते हुए चंडीगढ़ के सरकारी वकील को आदेश दिया है कि वह कांग्रेस पार्षद की अवैध हिरासत के मामले की जांच कर बुधवार शाम पांच बजे तक हाई कोर्ट में रिपोर्ट सौंपे। याचिका में आरोप लगाया गया है कि जसबीर सिंह को पुलिस ने होटल में अवैध बंधक बनाकर रखा हुआ है।

    Hero Image
    कांग्रेस प्रत्याशी बंटी की हिरासत के मामले में HC ने आज पांच बजे तक मांगी रिपोर्ट

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कल चंडीगढ़ मेयर चुनाव है। लेकिन इससे पहले सियासत में उथल-पुथल तेज हो गई हैकांग्रेस पार्टी के मेयर पद से प्रत्याशी जसबीर सिंह बंटी को अवैध बंधक बनाने के मामले में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में आधी रात को सुनवाई हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संदर्भ में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने मंगलवार रात याचिका पर सुनवाई करते हुए चंडीगढ़ के सरकारी वकील को आदेश दिया है कि वह कांग्रेस पार्षद की अवैध हिरासत के मामले की जांच कर बुधवार शाम पांच बजे तक हाई कोर्ट में रिपोर्ट सौंपे।

    अवैध बंधक बनाया गया जसबीर

    याचिका में आरोप लगाया गया है कि जसबीर सिंह को पुलिस ने होटल में अवैध बंधक बनाकर रखा हुआ है, उसे बाहर नहीं आने दिया जा रहा है। इस लेकर शहर के सीनियर कांग्रेस नेता हरमोहिंदर सिंह ने जसबीर सिंह को पुलिस द्वारा अवैध तरीके से बंधक बनाए जाने को लेकर हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की है।

    देर रात जस्टिस आलोक जैन ने इस याचिका पर सुनवाई कर चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी किया है और चंडीगढ़ के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर को आदेश दिए हैं वह मामले की जांच कर बुधवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट दे और अगर आरोप सही पाए गए तो तय कानून के तहत कारवाई करें।