Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कहां से दूं पैसे, मैं बेरोजगार...', पत्नी को गुजारा भत्ता देने पर पति ने सुनाया दुखड़ा तो HC ने कही ये बात

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:32 PM (IST)

    पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा है कि पत्नी को दिया जाने वाला गुजारा भत्ता इतना कम न हो कि वह अभाव में जिए और इतना अधिक भी न हो कि विलासिता का साधन बने। कोर्ट ने एक मामले में पति की याचिका खारिज करते हुए कहा कि पत्नी का सोशल मीडिया पर होना या मायके में ठीक रहना पति को जिम्मेदारी से मुक्त नहीं करता।

    Hero Image
    पत्नी और बच्चों को गुजारा भत्ता देने पर हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि पति द्वारा पत्नी को दिया जाने वाला गुजारा भत्ता न तो इतना कम होना चाहिए कि पत्नी और बच्चे को अभावग्रस्त जीवन जीना पड़े और न ही इतना अधिक कि वह विलासिता का साधन बन जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूंह फ़ैमिली कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करते हुए जस्टिस कीर्ति सिंह ने कहा कि सिर्फ इस आधार पर कि पत्नी इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय है या मायके में ठीक-ठाक जीवन बिता रही है, पति अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकता।

    फ़ैमिली कोर्ट ने पति को पत्नी के लिए 7,000 और नाबालिग बेटे के लिए 3,000 रुपये प्रतिमाह देने का आदेश दिया था। पति ने दलील दी कि उसकी पत्नी एमए और बीएड डिग्री धारक है, इंटरनेट मीडिया पर उसके 1.27 लाख से ज्यादा फालोवर हैं और वह इससे कमाई भी कर रही है। जबकि वह खुद बेरोजगार है और केवल कभी-कभार ट्यूशन लेकर आय अर्जित करता है।

    हाई कोर्ट ने खारिज की पति की दलील

    हाई कोर्ट ने पति की इस दलील को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि पत्नी का पढ़ा-लिखा होना वित्तीय स्वतंत्रता की गारंटी नहीं है, खासकर तब जब वह नाबालिग बच्चे की देखभाल कर रही हो। कोर्ट ने यह भी दोहराया कि गुजारा भत्ता तय करते समय दोनों पक्षों की वास्तविक आय क्षमता का सही-सही खुलासा होना चाहिए ताकि राशि न्यायोचित और संतुलित रहे।

    कोर्ट ने कहा कि गुजारा भत्ता की राशि ऐसी होनी चाहिए जिससे पत्नी और बच्चा “सम्मानजनक और सहज जीवन” जी सकें। न तो उन्हें तंगहाली में धकेला जाए और न ही उन्हें अनुचित रूप से विलासिता का अवसर मिले। अंत में हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए पति की याचिका को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया।