Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला परिषद चुनाव से पहले पंजाब सरकार का बड़ा कदम, 'रंगला पंजाब योजना' के तहत जारी की 213 करोड़ की पहली किस्त

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 05:30 AM (IST)

    पंजाब सरकार ने जिला परिषद चुनाव से पहले 'रंगला पंजाब योजना' के तहत 213 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना और बुनियादी सुविधाओं को सुधारना है। सरकार का लक्ष्य है कि इस राशि से गाँवों में सड़कें, पानी और स्वच्छता जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए, जिससे ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार हो।

    Hero Image

    पंजाब सरकार ने 'रंगला पंजाब योजना' के तहत जारी की 213 करोड़ की पहली किश्त। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। जिला परिषद और ब्लाक समितियों के चुनाव की आहट के बीच पंजाब सरकार ने 'रंगला पंजाब योजना' के तहत 213 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है। सरकार ने बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को पांच करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए देने का निर्णय लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि फंडों के सही उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए विधायकों और अधिकारियों की कमेटियां बनाई गई हैं। इन कमेटियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों के आधार पर विभिन्न पंचायतों को 213 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की गई है।

    वित्त मंत्री ने कहा कि ये कमेटियां 'रंगला पंजाब योजना' के तहत निरंतर विकास कार्यों की सिफारिशें कर रही हैं और उसी अनुसार आवश्यक फंड उपलब्ध कराए जाते रहेंगे। हाल ही में पंचायतों, जिला परिषदों और पंचायत समितियों को 334 करोड़ रुपये के विकास फंड भी जारी किए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि राज्य के गांवों और शहरों का विकास लगातार जारी है और इस प्रयास में कोई भी गांव, कस्बा या शहर पीछे नहीं रहेगा। इसके अलावा, युवाओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उन्हें ओलिंपिक तक पहुंचने योग्य बनाने के लिए 3,000 से अधिक स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं।

    वित्त मंत्री ने विकास के दृष्टिकोण की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि पहले की सरकारें अपने आखिरी वर्ष में ही विकास कार्य शुरू करती थीं, जबकि ‘आप’ सरकार पहले दिन से ही अपनी गारंटियों को पूरा करने में जुटी हुई है।