एक्शन मोड में CM भगवंत मान, 23 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले; पढ़ें किसे कहां मिली तैनाती
पंजाब सरकार (Punjab IAS Transfers) ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों (Punjab PCS Transfers) का तबादला किया है जिसमें तीन जिलों के डीसी भी शामिल हैं। राजेश धीमान को बठिंडा राहुल छाबा को संगरूर और नवजोत कौर को मानसा का डीसी नियुक्त किया गया है। अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं जिसका उद्देश्य प्रशासन में सुधार लाना है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन जिलों के डीसी सहित 23 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादला निर्देश जारी किए गए है। आईएएस राजेश धीमान को बठिंडा राहुल छाबा को डीसी संगरूर और नवजोत कौर को डीसी मानसा का चार्ज दिया गया है।
किसे कहां मिली तैनाती?
विकास प्रताप सिंह: अतिरिक्त मुख्य सचिव समाजिक सुरक्षा महिला व बाल विकास विभाग
सुमेर सिंह गुर्जर: प्रमुख सचिव चुनाव विभाग, अतिरिक्त चार्ज वित्त कमिश्नर सहकारिता विभाग
मोहम्म्द तैयब: सचिव जेल विभाग
गुरप्रीत सिंह खैहरा: सचिव न्याय विभाग
संदीप हंस: एमडी पंजाब सूचना व संचार तकनीक कारपोरेशन लिमिटेड
गिरिशन दयालन: रजिस्ट्ररार सहकारी सेवाएं अतिरिक्त तौर पर एमडी पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड
कुलवंत सिंह: डायरेक्टर स्थानीय निकाय विभाग
बलदीप कौर: विशेष सचिव खेतीबाडी व किसान कल्याण विभाग व अतिरिक्त तौर पर डायरेक्टर कोलोनाइजेशन
शौकत अहमद: विशेष सचिव वित्त विभाग व अतिरिक्त तौर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंजाब बख्फ बोर्ड
परनीत शेरगिल: स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर
जतिंदर सिंह जोरवाल: विशेष सचिव कर एवं आबकारी विभाग व अतिरिक्त तौर पर अतिरिक्त कमिश्नर एक्साइज पटियाला
जसप्रीत सिंह: विशेष सचिव फूड प्रोसेसिंग विभाग व अतिरिक्त तौर पर मिशन डायरेक्टर फूड प्रोसेसिंग
राजेश धीमान: डीसी बठिंडा
संदीप ऋषि: कमिश्नर नगर निगम जालंधर
गौतम जैन: अतिरिक्त सचिव प्रसोनल विभाग व अतिरिक्त तौर पर एमडी पंजाब राज्य गोदाम निगम
गुलप्रीत सिंह औलख: विशेष सचिव माल व पुनवार्स विभाग अतिरिक्त चार्ज डायरेक्टर लैंड रिकार्ड
रविंदर सिंह: अतिरिक्त सचिव श्रम अतिरिक्त चार्ज सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता अल्प संख्यक विभाग
विमी भुल्लर: डायरेक्टर कम अतिरिक्त सचिव सामजिक न्याय अधिकारिता व अल्प संख्यक
बिक्रम जीत सिंह शेरगिल: कमिश्नर नगर निगम अमृतसर
आयुष गोयल: एसडीएम तपा
कल्पना के: अतिरिक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व अतिरिक्त चार्ज प्रोजेक्ट डायरेक्ट विश्व बैंक प्रोजेक्ट पीसीएस
दलजीत कौर: अतिरिक्त एमडी पंजाब सूचना व संचार तकनीकी कारपोरेशन अतिरिक्त चार्ज अतिरिक्त सचिव प्रवासी मामले
इशा सिंगल: अतिरिक्त आबकारी व कर कमिश्नर
सिमरप्रीत: एडीसी जनरल पटियाला
गीतिका सिंह: एडीसी जनरल मोहाली
जीवन जोत: उप सचिव संसदीय कार्य मामले
शिवराज सिंह बल: स्टाफ अफसर कमिश्नर फिरोजपुर मंडल
रुपाली टंडन: डिप्टी सेक्रेटरी ग्रामीण विकास पंचायत विभाग
हरप्रीत सिंह: उप सचिव स्कूल शिक्षा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।