Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: नए वित्तीय वर्ष में पंजाब सरकार ने लिया 2500 करोड़ का कर्ज, वित्तमंत्री चीमा ने कही ये बात

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 09:50 PM (IST)

    नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही पंजाब सरकार ने 2500 करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कई विभागों में वेतन न मिलने की खबरें आ रही थी जिसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया। पंजाब पर बीते वित्तीय वर्ष तक 3.23 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था जो चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक 3.53 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।

    Hero Image
    नए वित्तीय वर्ष में पंजाब सरकार ने लिया 2500 करोड़ का कर्ज (फाइल फोटो)।

    इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही 2500 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया है। 18 अप्रैल को जारी की गई दो अधिसूचनाओं के अनुसार, 1000 और 1500 करोड़ रुपए कर्ज के रूप में लिए गए हैं। काबिले गौर है कि पिछले कुछ दिनों से कई विभागों में वेतन आदि न मिलने की खबरें आ रही थीं, जिसके चलते सरकार ने ये कर्ज लिया है। हालांकि यह कर्ज राज्य सरकार की ओर से लिए जाने वाले कर्ज की सीमा के अंदर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालू वित्त वर्ष के बजट में राज्य सरकार की ओर इस साल पिछले कर्ज की अदायगी 12866 करोड़ रुपये की दिखाई गई है जबकि कुल कर्ज पर 23,900 करोड़ रुपये की ब्याज अदायगी है। यानी साफ है कि राज्य सरकार पिछले कर्ज की अदायगी और ब्याज मिलाकर ही 36,766 करोड़ रुपये अदा करेगी। पंजाब पर बीते वित्तीय वर्ष तक 3.23 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था जो कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक 3.53 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।

    योजनाओं को चलाने के लिए बचेगा कम पैसा

    वित्त विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस साल जितना कर्ज लिया जाना है वह पिछला कर्ज चुकाने में ही खर्च हो जाएगा। सरकार के पास अपनी योजनागत योजनाओं को चलाने के लिए पैसा बहुत ही कम बचेगा।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब में BJP को झटका, एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष रॉबिन सांपला AAP में शामिल

    काबिले गौर है कि दो साल पहले सरकार ने राजस्व घाटा 26,046 करोड़ रुपए दिखाया था जो कि इस वित्तीय वर्ष में 23198 दिखाया गया है। पूर्व वित्तीय अधिकारी इसे सही नहीं मानते। उनकी दलील है कि दो साल बाद जब कैग फाइनल अकाउंट्स देगा तब यह फिगर कहीं ज्यादा होगी। उनके अनुमान के मुताबिक, यह 30 हजार करोड़ रुपये होनी चाहिए।

    वित्तमंत्री चीमा ने कर्ज संबंधित बातों पर जताई अनभिज्ञता

    उन्होंने कहा कि यदि मेरे अनुमान के अनुसार आंकड़ा सही आता है तो सरकार के पास इस साल कैपिटल खर्च के लिए कोई राशि नहीं बचेगी। इस संबंधी जब वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा से संपर्क किया गया तो उन्होंने 2500 करोड़ का कर्ज लेने संबंधी अनभिज्ञता जताई।

    ये भी पढ़ें: पंजाब में बादल और कैप्टन परिवार की साख दांव पर, हरसिमरत कौर को चौथी तो परनीत कौर को पांचवीं जीत की तलाश