Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navjot Singh Sidhu: सिद्धू की सुरक्षा पर पंजाब सरकार ने HC में सौंपी सीलबंद रिपोर्ट, सोमवार को आएगा फैसला

    By Swati SinghEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 18 May 2023 12:04 PM (IST)

    Navjot Singh Sidhu Security हाई कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट्स को देखने के बाद सोमवार को इस मामले में हम अपना आदेश सुनाएंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिद्धू की सुरक्षा पर पंजाब सरकार ने HC में सौंपी सीलबंद रिपोर्ट, सोमवार को आएगा फैसला

    चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की जेड प्लस सुरक्षा घटाकर इसे वाई श्रेणी का करने को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान आज पंजाब सरकार ने सुरक्षा का संकलन कर सीलबंद रिपोर्ट पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को सौंपी है। अब इस रिपोर्ट पर हाईकोर्ट गौर करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट्स को देखने के बाद सोमवार को इस मामले में हम अपना आदेश सुनाएंगे। फिलहाल के लिए इस मामले पर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

    पंजाब सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

    गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू की याचिका पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई लंबे समय से जारी है। पिछली सुनवाई के दौरान सुरक्षा समीक्षा रिपोर्ट में देरी पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को दो टूक शब्दों में कहा कि इस मामले को लटकाने का प्रयास न किया जाए और हर हाल में गुरुवार तक रिपोर्ट सौंप दी जाए।

    सिद्धू ने की है जेड प्लस सुरक्षा की मांग

    गौरतलब है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू रोडरेज के मामले में एक साल की सजा काटकर जेल से बाहर आए हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा को पंजाब सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा घटा कर इन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी। इस मामले को लेकर सिद्धू ने हाईकोर्ट का रुख कर लिया।

    नवजोत सिंह सिद्धू ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया है कि उन पर खतरे का आकलन कर उन्हें पहले जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन जब वे अपनी सजा पूरी कर रिहा हुए तो उनकी सुरक्षा घटा कर वाई प्लस श्रेणी की कर दी गई, जबकि उनकी जान को खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है, जिसके चलते उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए।