Navjot Singh Sidhu: सिद्धू की सुरक्षा पर पंजाब सरकार ने HC में सौंपी सीलबंद रिपोर्ट, सोमवार को आएगा फैसला
Navjot Singh Sidhu Security हाई कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट्स को देखने के बाद सोमवार को इस मामले में हम अपना आदेश सुनाएंगे। ...और पढ़ें

चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की जेड प्लस सुरक्षा घटाकर इसे वाई श्रेणी का करने को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान आज पंजाब सरकार ने सुरक्षा का संकलन कर सीलबंद रिपोर्ट पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को सौंपी है। अब इस रिपोर्ट पर हाईकोर्ट गौर करेगी।
हाई कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट्स को देखने के बाद सोमवार को इस मामले में हम अपना आदेश सुनाएंगे। फिलहाल के लिए इस मामले पर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
पंजाब सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू की याचिका पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई लंबे समय से जारी है। पिछली सुनवाई के दौरान सुरक्षा समीक्षा रिपोर्ट में देरी पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को दो टूक शब्दों में कहा कि इस मामले को लटकाने का प्रयास न किया जाए और हर हाल में गुरुवार तक रिपोर्ट सौंप दी जाए।
सिद्धू ने की है जेड प्लस सुरक्षा की मांग
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू रोडरेज के मामले में एक साल की सजा काटकर जेल से बाहर आए हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा को पंजाब सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा घटा कर इन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी। इस मामले को लेकर सिद्धू ने हाईकोर्ट का रुख कर लिया।
नवजोत सिंह सिद्धू ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया है कि उन पर खतरे का आकलन कर उन्हें पहले जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन जब वे अपनी सजा पूरी कर रिहा हुए तो उनकी सुरक्षा घटा कर वाई प्लस श्रेणी की कर दी गई, जबकि उनकी जान को खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है, जिसके चलते उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।