Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी नौकरी का झांसा देकर विदेश में देह व्यापार में धकेली जा रहीं पंजाब की युवतियां, हाईकोर्ट में याचिका दायर

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:03 PM (IST)

    पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें पंजाब की युवतियों को विदेश में नौकरी का लालच देकर शोषण करने का आरोप है। याचिका में कहा गया है कि युवतियों को घरेलू काम या देह व्यापार में धकेला जा रहा है। कोर्ट ने पंजाब और केंद्रीय गृह सचिव से जवाब मांगा है।

    Hero Image
    पंजाब की युवतियों का नौकरी के नाम पर विदेश में शोषण। सांकेतिक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई एक याचिका में दावा किया गया है कि पंजाब की युवतियों को अच्छी नौकरी व बेहतर जीवन का झांसा देकर विदेश भेजा जा रहा है और वहां उन्हें जबरन घरेलू नौकरानी के काम या देह व्यापार में धकेला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू व जस्टिस संजीव बेरी की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब व केंद्रीय गृह सचिव को प्रतिवादी बनाते हुए जवाब तलब किया है।

    जिला जालंधर की युवती हरप्रीत कौर नौकरी करने की चाह में 2015 में विदेश गई थी। हरप्रीत व उसके परिवार से जिन एजेंटों ने संपर्क किया, उन्होंने दावा किया था कि दुबई में उसे अच्छी नौकरी दिलाई जाएगी। दुबई पहुंचने के कुछ समय के बाद से हरप्रीत की किसी को कोई जानकारी नहीं है।

    जब हरप्रीत का कुछ पता नहीं चला तो जालंधर में रह रहे उसके परिवार ने वर्ष 2021 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिस पर कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए, लेकिन याचिकाकर्ताओं का कहना है कि उस समय पुलिस ने केवल औपचारिकता भर की और कोई वास्तविक जांच नहीं हुई।

    हरप्रीत के भाई ने एक बार फिर हाई कोर्ट की शरण ली है और हरप्रीत का पता लगाने का गुहार लगाते हुए एक और याचिका अपने वकील रंजन लखनपाल के माध्यम से दायर की है। नई याचिका में कहा गया है कि दुबई ले जाकर हरप्रीत को पहले किसी परिवार में घरेलू काम दिलवाया गया और उसके कुछ दिन बाद वहां के एक शेख के महल में बेच दिया गया। उसके बाद से हरप्रीत की किसी को कोई जानकारी नहीं है।

    इन देशों तक फैला रैकेट

    याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि यह रैकेट इतना बड़ा है कि इसमें स्थानीय पुलिस व राजनीतिक प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं जिस कारण शिकायतें दबा दी जाती हैं और पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी का यह धंधा केवल पंजाब तक सीमित नहीं है बल्कि अन्य राज्यों से भी युवतियों को बहला-फुसलाकर दुबई, कतर, सऊदी अरब, अमेरिका, कनाडा व इंग्लैंड जैसे देशों में भेजा जा रहा है।

    व्यक्तिगत नहीं, सामाजिक संकट मानकर करवाएं सीबीआई जांच

    याचिका में मांग की गई है कि मामले की जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी को सौंपी जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और पीड़िताओं को न्याय मिल सके।

    साथ ही यह भी कहा गया है कि इस प्रकार के मामलों को केवल व्यक्तिगत समस्या नहीं समझा जाना चाहिए बल्कि इसे सामाजिक संकट मानते हुए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। हरप्रीत कौर के भाई सतनाम ने कोर्ट से अपील की है कि उसकी बहन व अन्य पीड़िताओं को शीघ्र सुरक्षित वापस लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें प्रभावी कार्रवाई करें।