Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के पूर्व डीजीपी पद्मश्री इजहार आलम का निधन, आतंकवाद के दौर में बनाई थी आलम सेना

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 11:24 AM (IST)

    पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद इजहार आलम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 72 वर्ष के थे। पद्मश्री से सम्मानित रहे इजहार आलम आतंकवाद के समय आलम सेना बनाकर चर्चा में आए थे।

    Hero Image
    पंजाब के पूर्व डीजीपी इजहार आलम की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व डीजीपी और आतंकवाद के दौरान आलम सेना बनाकर लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने वाले मोहम्मद इजहार आलम का निधन हो गया है। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वह 72 साल के थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद के दौरान जब उन्हें पंजाब के विभिन्न जिलों में तैनात किया गया तो उन्होंने लोगों को सुरक्षा देने के लिए हथियार मुहैया करवाए। आतंकवाद से लड़ाई में उन्होंने आलम सेना भी बनाई, इसीलिए जब वह रिटायरमेंट के बाद शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए तो इसका बहुत विरोध हुआ।

    सिख संगठनों ने शिअद पर आरोप लगाया कि बेकसूर सिखों को झूठे मुकाबलों में मारने वाले इजहार आलम को अकाली दल की सरकार ने पार्टी में शामिल कर लिया है। यही नहीं, उनकी पत्नी फरजाना आलम खातून को 2012 में एक अन्य पुलिस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना के खिलाफ खड़ा कर दिया जो वहां से पहले भी विधायक भी रह चुकी थीं।

    चूंकि मोहम्मद मुस्तफा की तुलना में मोहम्मद इजहार आलम सौम्य स्वभाव के माने जाते थे, इसलिए उनकी पत्नी मालेरकोटला से कड़े मुकाबले में जीत गईं। वहीं, अकाली-भाजपा सरकार ने इजहार आलम को वक्फ बोर्ड का चेयरमैन लगा दिया था। इजहार आलम को 1987 में पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।