Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Flood: सीएम मान ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, पंजाब के लिए की 60,000 करोड़ के फंड की मांग

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:06 PM (IST)

    सीएम मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में बाढ़ की गंभीर स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 1000 से ज़्यादा गांव और लाखों लोग प्रभावित हैं और लगभग तीन लाख एकड़ कृषि भूमि डूब गई है। उन्होंने केंद्र सरकार से पंजाब का रुका हुआ 60000 करोड़ रुपये का फंड जारी करने की मांग की है ताकि राहत कार्यों में तेज़ी लाई जा सके।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की मौजूदा गंभीर परिस्थिति की ओर ध्यान दिलाया है। मान ने कहा कि पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है, जहां 1000 से अधिक गांव और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। गुरदासपुर, कपूरथला, अमृतसर, पठानकोट, फिरोज़पुर, फाज़िल्का और होशियारपुर जैसे जिले बुरी तरह प्रभावित हैं। लगभग तीन लाख एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने पत्र में मांग की है कि केंद्र सरकार पंजाब का 60,000 करोड़ रुपये का रुका हुआ फंड तत्काल जारी करे ताकि राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत बेहद खराब है और वर्तमान मुआवजा राशि उनके लिए पर्याप्त नहीं है।

    मान ने केंद्र से एसडीआरएफ (SDRF) के नियमों में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि किसानों को मौजूदा प्रावधानों के तहत बहुत कम मुआवजा मिलता है। पंजाब सरकार चाहती है कि प्रति एकड़ मुआवजा राशि बढ़ाकर 50,000 रुपये की जाए, ताकि किसानों को वास्तविक राहत मिल सके। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से सहमति मांगी है।

    मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि पंजाब का किसान देश की खाद्य सुरक्षा का आधार है और उसकी मेहनत से ही देश का अन्न भंडार भरा रहता है। ऐसे में मुश्किल समय में किसान को अकेला छोड़ना देशहित के खिलाफ होगा।

    सीएम मान ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि जल्द से जल्द पंजाब को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए और बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पूरी गंभीरता से राहत कार्य कर रही है, लेकिन केंद्र की मदद के बिना इतने बड़े पैमाने पर आई आपदा से निपटना संभव नहीं है।