पंजाब में बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए सामने आए बॉलीवुड एक्टर्स और पंजाबी गायक, बढ़ाया मदद का हाथ
पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों में पंजाबी गायक जसबीर जस्सी सतिंदर सरताज और रेशम अनमोल खालसा एड टीम के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे हैं। गिप्पी ग्रेवाल ने मवेशियों के लिए साइलेज भेजा है बब्बू मान और रंजीत बावा अपनी शो की आय दान करेंगे। संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता प्रदान की है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। ‘इक कुड़ी गुजरात दी’ गाने से प्रसिद्ध हुए पंजाबी गायक जसबीर जस्सी पिछले एक सप्ताह से गुरदासपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हैं। वह वित्तीय भी मदद कर रहे हैं और काम करके भी अपना योगदान दे रहे हैं।
पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज की फाउंडेशन फाजिल्का जैसे सीमावर्ती जिले में बाढ़ में जुटे हुई है। सरताज दूसरे लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वे बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचकर लोगों की मदद करें। रेशम अनमोल खालसा एड टीम के साथ मिलकर राहत पहुंचाने का काम कर रही है। समझा जाता है कि पंजाबी कलाकारों ने एक काल पर सवा करोड़ जुटा लिए हैं।
गिप्पी ग्रेवाल ने मवेशियों के लिए ट्रक भरकर साइलेज भेजा है जबकि गायक बब्बू मान ने घोषणा की कि वह कनाडा के विनिपेग में अपने शो से होने वाली आय राहत कार्यों में दान करेंगे। रविवार को, रंजीत बावा ने घोषणा की कि वह कनाडा दौरे के अपने पहले शो से होने वाली आय दान करेंगे। पंजाबी गायकों के अलावा बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाए हैं।
अभिनेता संजय दत्त ने कल अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से सहानुभूति जताई। उन्होंने लिखा-‘पंजाब में बाढ़ से तबाही दिल दहला देने वाली है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने शुक्रवार को रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘मेहर’ के पहले दिन की कमाई बाढ़ पीड़ितों के लिए देने की घोषणा की है। राज कुंद्रा बोले-‘यह प्रमोशन नहीं है, इंसानियत के प्रति कर्तव्य है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत कार्यों के लिए 20 लाख रुपये दिए हैं। यह राशि पानी के टैंकर लाने में खर्च होगी ताकि बेघर लोगों को सुरक्षित पीने का पानी मिल सके। डॉ. मित्तल के मदद से बाढ़ का पानी घटने के बाद लोगों को साफ पीने के पानी की कमी दूर हो सकेगी क्योंकि ट्यूबवेल व अन्य पानी के स्रोत खराब हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।