बाढ़ पीड़ितों के लिए वित्त मंत्री चीमा ने रवाना की मुफ्त एंबुलेंस, 45 दिन में प्रभावित क्षेत्रों को पटरी पर लाने का लक्ष्य
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मोहाली से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए एंबुलेंस रवाना कीं जहाँ 45 दिनों तक मुफ्त चिकित्सा जांच और दवाइयां मिलेंगी। गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जाएगा। आगामी विधानसभा सत्र में आपदा प्रबंधन फंडों पर चर्चा होगी। स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने फाजिल्का जिले में राहत कार्यों का जायजा लिया।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को मोहाली से तीन एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
उन्होंने बताया कि अगले 45 दिनों तक मुफ्त चिकित्सकीय जांच की जाएगी और दवाइयां वितरित की जाएंगी। गंभीर मामलों वाले मरीजों को इलाज हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 26 से 29 सितंबर तक होने वाले विधानसभा सत्र में आपदा प्रबंधन फंडों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।
स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने शुक्रवार को फाजिल्का जिले का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 45 दिनों के भीतर बाढ़ प्रभावित इलाकों में जीवन को पटरी पर लाने का लक्ष्य रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।