Punjab Flood: बाढ़ से अब तक 29 लोगों की मौत, ढाई लाख लोग प्रभावित
पंजाब में बाढ़ और बारिश से हुई तबाही में अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है जबकि पहले सरकार ने कम संख्या बताई थी। सबसे ज़्यादा मौतें पठानकोट में हुई हैं। हज़ारों हेक्टेयर फ़सल बर्बाद हो गई है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी हैं लेकिन नुकसान का पूरा आकलन अभी बाकी है। Chandigarh news में ये मामला सामने आया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। दो दिन पहले पंजाब में बाढ़ से मरने वालों की गिनती मात्र एक बताने वाले जल स्रोत मंत्री बरिंदर कुमार गोयल को सरकार ने ही झूठा साबित कर दिया। आज मीडिया में सरकार की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया है कि बाढ़ और बारिश से अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है।
मरने वालों की गिनती सबसे ज्यादा पठानकोट में है जहां छह लोगों ने जान गंवाई। अमृतसर, बरनाला,होशियारपुर, लुधियाना और रोपड़ में तीन-तीन लोग बाढ़ और बारिश की चपेट में आए जबकि बठिंडा,गुरदासुपर, पटियाला, मोहाली अैर संगरूर में एक एक व्यक्ति की जान गई है। पठानकोट से अभी भी तीन लोग मिसिंग हैं।
बरिंदर कुमार गोयल जिन्होंने बाढ़ को लेकर पिछले दिनों प्रेस कान्फ्रेंस की थी ने दावा किया था कि मात्र एक ही व्यक्ति बाढ़ के कारण मारा गया है। इसके अलावा 1044 गांवों के 2 लाख 56 हजार 107 लाेग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं साथ ही 94061 हेक्टेयर में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है।
सबसे ज्यादा मानसा जिले में 17 हजार हेक्टेयर खराब हुई है। उसके बाद कपूरथला में 14934, तरनतारन में 11883,फिरोजपुर में 11232 हेक्टेयर ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिले की फसल खराब हुई है।
जो लोग बाढ़ की चपेट में आए हैं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है जिसके लिए 114 बोट्स और एक हेलीकाप्टर लगाया हुआ है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट की 20 टीमें लगाई हुई हैं जबकि एयर फोर्स, नेवी और आर्मी के जवान भी बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। वायु सेना और थल सेना के 35 हेलीकाप्टर भी काम में जुटे हुए हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि इस बाढ़ में अभी तक कितने जानवरों का नुकसान हुआ है इसका आकलन नहीं हुआ है और न ही इस बात की असल तस्वीर सामने आई है कि कितने मकान गिर गए हैं या उन्हें नुकसान पहुंचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।