Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: राज्‍य का हर स्‍कूल अब होगा WiFi से युक्‍त, शिक्षा विभाग की ओर से इतने विद्यालयों को मिलेगी सुविधा

    By Rohit KumarEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 02:45 PM (IST)

    पंजाब के हर स्‍कूल में अब वाईफाई की सुविधा प्राप्‍त की जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से 20 हजार स्कूलों को वाईफाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। इस का फायदा स्टूडेंट्स और शिक्षकों दोनों को होगा। स्कूलों को हाई स्पीड इंटरनेट व वाईफाई से कनेक्ट करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से बीएसएनएल और आइबीएम से एमओयू साइन किया गया है।

    Hero Image
    राज्‍य का हर स्‍कूल अब होगा WiFi से युक्‍त (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: राज्य का हर स्कूल अब वाईफाई से युक्त होगा। स्कूलों में स्लो इंटरनेट और नो सिंगल होने से आगामी दिसंबर माह तक छुटकारा मिल जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से 20 हजार स्कूलों को वाईफाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। इस का फायदा स्टूडेंट्स और शिक्षकों दोनों को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो स्टूडेंट्स किसी कारण जैसे की बीमार होने, घर पर जरूरी काम या किसी अन्य कारण से स्कूल नहीं हो सकेंगे वह घर बैठे क्लास से जुड़ सकेंगे या फिर स्टूडेंट्स को होमवर्म आन लाइन मिल जाएगा। इस दिशा में भी विभाग की ओर से काम करना शुरू कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ प्रशासन ने ओला-उबर छोड़, रेडबस-रैपिडो समेत तमाम कैब सर्विस से लोगों को दूर रहने की दी सलाह; जानिए वजह

    शिक्षा विभाग की ओर एमओयू किया गया साइन

    स्कूलों को हाई स्पीड इंटरनेट व वाईफाई से कनेक्ट करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से बीएसएनएल और आइबीएम से एमओयू साइन किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने का बीड़ा उठाया है। उसी का असर है कि अब सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ने लगे हैं। प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर पहले स्कूलों की इमारतों का बुनियादी आधारभूत ढांचा विकसित करने के साथ साथ पहली बार अभिभावकों और अध्यापकों की एक साथ पूरे राज्य में बैठकें करवाई गईं।

    यह भी पढ़ें: SYL की खींचतान के बीच CM मान ने दी विपक्षी दलों को चुनौती, कहा- 'लाइव आकर करें पंजाब के मुद्दों पर चर्चा'

    30 किलोमीटर तक बच्‍चों को लेने जाएंगी बसें

    इसके साथ साथ स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का जो काम चल रहा है उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है। स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए आडिटोरियम, जिम, खेल, लाइब्रेरी, लैब से लैंस किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं मिलेगी। इस के साथ साथ स्कूली स्टूडेंट्स के लिए बस सेवा भी शुरू की गई है। सरकारी स्कूल में अब 30 किलोमीटर तक बच्चों को स्कूली बसें लेने पहुंचेंगी।