Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पालतू जानवरों के लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन आवेदन, पंजाब सरकार ने शुरू की नई आठ सेवाएं

    पंजाब सरकार ने ई-गवर्नेंस को मजबूत करने और नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय निकाय विभाग के तहत 8 नई सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि पालतू जानवरों के लाइसेंस किराये के समझौतों का प्रबंधन विज्ञापनों के लिए ऑनलाइन अनुमति ई-चालान प्रणाली और कूड़ा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान जैसी प्रमुख सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:21 AM (IST)
    Hero Image
    पालतू जानवरों के लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन आवेदन (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। ई-गवर्नेंस मजबूत करने और नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पंजाब सरकार ने स्थानीय निकाय विभाग के अंतर्गत 8 नई सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है।

    इस पहल का उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को और अधिक सुचारू बनाना, पारदर्शिता व कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाना है। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि शहरी निवासियों के लिए पालतू जानवरों के लाइसेंसों के ऑनलाइन आवेदन और जारी करने की सुविधा, किराये व लीज समझौतों के प्रबंधन के लिए डिजिटल प्लेटफार्म, विज्ञापनों व होर्डिंग्स के लिए ऑनलाइन अनुमतियां, यातायात व अन्य उल्लंघनों के लिए ई-चालान प्रणाली, और नागरिकों के लिए कूड़ा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान जैसी प्रमुख सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें