पंजाब में 300 यूनिट फ्री के बाद अब और सस्ती हुई बिजली, जानिए कितने रुपये की होगी बचत
पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब बिजली नियामक आयोग ने 300 यूनिट तक बिजली की दरों में कटौती की है। 300 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी होगा फायदा। इसका लाभ उपभोक्ताओं के बजाय पंजाब सरकार को होगा क्योंकि राज्य में 300 यूनिट बिजली प्रति माह फ्री है। आयोग के इस फैसले से पंजाब सरकार पर बिजली सब्सिडी का भार कम होगा।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Electricity News: राज्य के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगले वित्तीय वर्ष में बिजली का खर्च नहीं बढ़ने जा रहा है। पंजाब बिजली नियामक आयोग ने बिजली की दरों में वृद्धि के बजाय 300 यूनिट तक बिजली की दरों में कटौती कर दी है।
यही नहीं, बिजली बिल की तीन स्लैब को भी दो में बदल दिया है। यानी 0 से 300 यूनिट और 300 यूनिट से ऊपर का स्लैब होगा। अभी तक बिल में तीन स्लैब 0 से 100, 101 से 300 और 301 से अधिक थे। इसका फायदा 300 से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी होगा।
300 यूनिट से ऊपर के टैरिफ में कोई बदलाव नहीं
आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी टैरिफ के अनुसार घरेलू क्षेत्र में 300 यूनिट से ऊपर के टैरिफ में कोई बदलाव नहीं है। 2 किलोवाट तक 300 यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिल जोकि पहले औसतन 1,781 रुपये आता था। उसे अब 1620 रुपये आएगा।
इसी प्रकार 2 से 7 किलोवाट वाले उपभोक्ताओं के बिल में भी 90 रुपये की कटौती होगी। हालांकि इसका लाभ उपभोक्ताओं के बजाय पंजाब सरकार को होगा क्योंकि राज्य में 300 यूनिट बिजली प्रति माह फ्री है। आयोग के इस फैसले से पंजाब सरकार पर बिजली सब्सिडी का भार कम होगा।
301 यूनिट से अधिक वाले उपभोक्ताओं का बिल हुआ कम
नए टैरिफ से 301 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी लाभ पहुंचाया है। पहले 0 से 100 यूनिट तक का टैरिफ 4.29 रुपये और 101 से 300 यूनिट तक 6.76 रुपये, 301 के बाद खपत किए गए यूनिट पर 7.75 रुपये के हिसाब से भुगतान करना पड़ता था।
यानी 301 यूनिट का बिल आने पर पहले 300 यूनिट पर उपभोक्ता को 1781 रुपये और एक यूनिट पर 7.75 रुपये देने पड़ते थे। चूंकि आयोग ने 300 यूनिट तक का एक ही स्लैब करके उसका टैरिफ 5.40 रुपये कर दिया है।
इससे अब 301 यूनिट की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 1788.75 के बजाय 1627.75 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। यानी अब 301 से यूनिट बिजली खपत करने वाले को 161 रुपये का लाभ होगा।
बता दें कि पंजाब सरकार ने 2025-26 में घरेलू बिजली सब्सिडी के लिए 7,614 करोड़ रुपये का बजट रखा था। आयोग के इस फैसले से सरकार पर 500 करोड़ रुपये के करीब का भार घट सकता है।
300 यूनिट 2 किलोवाट तक
- पहले बिल 1781 रुपये
- अब बिल आएगा 1620 रुपये
- बिल कम हुआ 161 रुपये
300 यूनिट 2 से 7 किलोवाट
- पहले बिल 1806 रुपये
- अब बिल आएगा 1716 रुपये
- बिल कम हुआ 90 रुपये
300 यूनिट 7 से 20 किलोवाट
- पहले बिल 1964 रुपये
- अब बिल आएगा 1932 रुपये
- बिल कम हुआ 32 रुपये
वित्तीय बोझ नहीं पड़ा: ईटीओ
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि निर्णय से किसी भी श्रेणी के उपभोक्ताओं के स्थिर शुल्क में कोई वृद्धि नहीं होगी। डीएस (डोमेस्टिक सप्लाई) और एनआरएस (नॉन-रेजिडेंशियल सप्लाई) श्रेणी के उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ होगा। एनआरएस उपभोक्ताओं को 20 किलोवाट तक के लोड के लिए 500 यूनिट तक की खपत पर वेरिएबल चार्ज में दो पैसे प्रति यूनिट की छूट दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।