Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Election Result 2022: डेराबस्सी सीट से 5वीं बार हारे दीपइंदर ढिल्लों, हैट्रिक से चूके एनके शर्मा, बताई हार की वजह

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2022 10:42 AM (IST)

    डेराबस्सी हलके में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) से दो बार विधायक रहे एनके शर्मा इस बार हैट्रिक लगाने से चूक गए हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीवार दीपइंदर ढिल्लों ...और पढ़ें

    Hero Image
    डेराबस्सी सीट के कांग्रेस के दीपइंदर सिंह ढिल्लों और शिअद प्रत्याशी एनके शर्मा। फाइल फोटो

    संदीप कुमार, मोहाली। Punjab Election Result 2022: मोहाली जिले की तीनों सीटों (मोहाली, खरड़ व डेराबस्सी) पर आम आदमी पार्टी (आप) के क्लीन स्वीप से दिग्गज नेताओं के हौसले पस्त हो गए। जो नेता नतीजे आने से पहले अपनी जीत के बड़े -बड़े दावे कर रहे थे वह हार के बाद निराश होकर घर लौटते नजर आए। डेराबस्सी हलके में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) से दो बार विधायक रहे एनके शर्मा इस बार हैट्रिक लगाने से चूक गए हैं। वहीं, कांग्रेस उम्मीवार दीपइंदर ढिल्लों का भी विधायक बनने का सपना पूरी तरह टूट गया। दीपइंदर सिंह लगातार पांचवीं बार हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव नतीजों से पहले एनके शर्मा 50 हजार की लीड से अपनी जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन उन्हें कुल 50 हजार वोट भी नहीं मिले। हालांकि दीपइंदर ढिल्लों ने 582 वोट के अंतराल से शर्मा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर अपनी बढ़त बना, लेकिन ढिल्लों पांचवीं बार चुनाव हारे हैं। दीपइंदर ढिल्लों इससे पहले तीन बार विधायक और एक बार एमपी चुनाव हार चुके हैं। पिछली बार फरवरी में हुए एमसी चुनाव में तीनों कमेटियों पर कांग्रेस का कब्जा होने के बाद ढिल्लों को इस बार पूरी उम्मीद थी कि लोग उनके हक में वोट करेंगे, लेकिन उनका यह फार्मूला भी फेल साबित हुआ।

    डेराबस्सी हलके में 3 दशक से था शिअद का दबदबा

    वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में एनके शर्मा ने कांग्रेसी उम्मीदवार दीपइंदर ढिल्लों को हराया था। पूर्व मंत्री स्व. कैप्टन कंवलजीत की अगुआई में डेराबस्सी विधानसभा हलका हमेशा शिरोमणि अकाली दल का गढ़ रहा है। पिछले तीन दशकों से अकाली दल लगातार जीतती रही है। एनके शर्मा ने 2012 व 2017 के चुनावों में दीपइंदर ढिल्लों को हराकर जीत हासिल की थी। शर्मा मतगणना वाले दिन भी अपनी लाइनों वाली लक्की शर्ट पहनकर गतगणना केंद्र पर पहुंचे थे, लेकिन उनकी इस शर्ट का जादू नहीं चला। शर्मा पिछले जितने चुनाव जीते हैं उसमें वह यही शर्ट पहनकर आते रहे हैं।

    मुझे हार मंजूर है, भाजपा से अलग होना हार का कारण

    डेराबस्सी से पूर्व विधायक एनके शर्मा ने अपनी हार का मुख्य कारण भाजपा से अलग होना बताया। शर्मा ने कहा कि मुझे हार कबूल है। अगर भाजपा से गठबंधन न टूटता तो मेरी जीत पक्की थी। मैं उन लोगों का धन्यावाद करता हूं जिन्होंने मुझे सरपंच से विधायक बनाया। मैं आगे भी समाज के लिए लोक भलाई का काम करता रहूंगा।  

    पंजाब में आप की लहर थी जिस कारण हारा

    ढिल्लों से जब पांच बार हार होने का कारण पूछा गया तो वह बोले कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की लहर थी, जिस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ढिल्लों ने कहा बेशक मैं हार गया हूं लेकिन क्षेत्र में लोगों की भलाई के लिए आगे भी काम करता रहूंगा।

    बईमानी करने वालों को छोड़ना पड़ेगा इलाका

    पहली बार चुनाव लड़े और विधायक बने आम आदमी पार्टी के विजेता उम्मीदवार कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि बईमानी करने वालों को इलाका छोड़ना पड़ेगा। मुझे जनता ने जीताकर सेवा करने का मौका दिया है और वह सेवा करने के मकसद से ही मैं सत्ता में आया हूं। अब आगे देखो क्या होता है।