पंजाब में 31 को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय, अचानक क्यों लिया गया यह फैसला?
पंजाब सरकार ने शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस 31 जुलाई को पूरे राज्य में राजपत्रित अवकाश घोषित किया है। अब इस दिन सभी स्कूल कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। पहले यह छुट्टी आरक्षित थी लेकिन अब इसे सरकारी अवकाश बना दिया गया है। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल मिलकर भवानीगढ़-सुनाम रोड का नाम शहीद उधम सिंह मार्ग रखेंगे।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब में एक और राजपत्रित अवकाश अधिसूचना जारी कर दी गई है। शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस 31 जुलाई को अब पूरे राज्य में अवकाश रहेगा। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा जारी वर्ष 2025 के सरकारी अवकाश कैलेंडर में 31 जुलाई की इस छुट्टी को पहले आरक्षित छुट्टियों में जगह दी गई थी, जिसे अब सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया है और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मिलकर भवानीगढ़-सुनाम रोड का नाम शहीद उधम सिंह मार्ग रखेंगे, जिसकी घोषणा पहले ही हो चुकी है।
अमन अरोड़ा ने कहा कि कंबोज समुदाय की लंबे समय से मांग थी कि शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर न केवल सुनाम में बल्कि पूरे पंजाब में छुट्टी घोषित की जाए, जिसे पंजाब सरकार ने मान लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।