Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस में आना चाहते थे भगवंत मान', नवजोत सिंह सिद्धू का दावा; मेरा डिप्टी बनने के लिए तैयार थे पंजाब के सीएम

    Punjab Latest News कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात कही। कांग्रेस नेता के दावों पर मान की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। सिद्धू ने दावा किया कि वे मेरा डिप्टी बनने के लिए भी तैयार थे।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 08 Mar 2024 08:42 AM (IST)
    Hero Image
    'कांग्रेस में आना चाहते थे भगवंत मान', नवजोत सिंह सिद्धू का दावा

    पीटीआई, चंडीगढ़। पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। 

    भगवंत मान ने किया था संपर्क

    पीटीआई के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा से एक बार उनसे संपर्क साधा था। एक मीडिया आउटलेट के साथ इंटरव्यू के दौरान जब सिद्धू से उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि क्या वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं और क्या पार्टी ने उनसे संपर्क किया है तो इस जवाब में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने इंटरव्यू की एक क्लिप अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

    कांग्रेस नेता के दावों पर मान की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि किसने मुझसे संपर्क किया था। भगवंत मान साहब मेरे पास आए थे। अगर वह पूछेंगे तो मैं उन्हें वह जगह भी बताऊंगा जहां मुख्यमंत्री मिले थे। 

    मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं

    कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि पाजी, अगर मैं उन्हें कांग्रेस में शामिल करा दूं तो मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं। और उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि अगर आप आम आदमी पार्टी में आ जाएं, फिर भी वह मेरे डिप्टी बनने के लिए तैयार हैं।

    राहुल और प्रियंका के प्रति है प्रतिबद्ध

    सिद्धू ने आगे दावा किया कि उन्होंने मान से कहा कि वह कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और वह उन्हें नहीं छोड़ सकते। उन्होंने मान से कहा कि अगर वह चाहें तो कांग्रेस में शामिल होने के लिए उनका स्वागत है और उन्हें दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से बात करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- सैकडों सीढ़ियां चढ़ होते हैं गगन जी टिल्ला पर मौजूद शिव के दर्शन, आज लाखों में जुटेंगे श्रद्धालु; जानें मंदिर की मान्यता