Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुपर्व पर पंजाब के सीएम चरणजीत चन्‍नी की घोषणा, करतारपुर कारिडोर तक सरकार मुफ्त चलाएगी बसें

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 08:54 AM (IST)

    Kartarpur Corridor Reopen पंजााबके मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने गुरु पर्व पर बड़ी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि पंजाब सरकार करतारपुर कारिडोर तक मुफ्त बसें चलाएगी। इसके साथ ही उन्‍होंने मांग कीीकि करतापुर साहिब जाने के लिए भारत और प‍ाकिस्‍तान सरकारें प्रक्रिया को सरल बनाएं।

    Hero Image
    करतारपुर कारिडोर पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी। (जागरण)

    डेरा बाबा नानक/करतारपुर साहिब, जेएनएन। पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने गुरुपर्व के मौके पर राज्‍य की जनता को तोहफा‍ दिया है। उन्‍होंने कहा कि पंजाब सरकार करतापुर क‍ारिडोर तक मुफ्त्त बसें चलाएगी।राज्य सरकार के शिष्टमंडल ने वीरवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भाजपा के शिष्टमंडल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में पाकिस्तान में श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका था। सरकार के शिष्टमंडल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ मंत्रियों को करतारपुर साहिब जाने की अनुमति नहीं मिली।  आप के सांसद भगवंत मान को शुक्रवार को श्री करतारपुर साहिब जाने की इजाजत नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दीदार करके लौटे मुख्यमंत्री चन्नी ने घोषणा की कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर जाने की अनुमति लेने वाले लोगों के लिए कि पंजाब सरकार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से करतारपुर कारिडोर के पैसेंजर टर्मिनल के लिए मुफ्त बसें चलाएगी। मीडिया से बात करते हुए चन्नी ने भारत और पाकिस्तान की सरकारों से मांग की कि श्री करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को अनुमति देने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए।

    चन्नी ने कहा दोनों देशों की सरकारों को सीमा पार से व्यापार खोलने पर भी विचार करना चाहिए। इससे राज्य में अभूतपूर्व प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत करने में मदद मिलेगी। चन्नी ने करतारपुर साहिब कारिडोर खोलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का आभार व्यक्त किया।

    -दूसरे दिन मुख्यमंत्री सहित 88 श्रद्धालु गए श्री करतारपुर साहिब 

    करतारपुर कारिडोर खुलने के बाद वीरवार को दूसरे दिन मुख्यमंत्री चन्नी सहित 88 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए। छह श्रद्धालुओं को शर्ते पूरी न कर पाने के कारण करतारपुर साहिब नहीं जाने दिया गया। उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा आज करतारपुर साहिब जाएंगे।

    प्रधानमंत्री पर गुरु नानक देव जी की रहमत

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने करतारपुर साहिब कारिडोर खुलने को गुरु नानक देव जी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रहमत बताया है। शर्मा ने कहा कि यह बाबा नानक की ही कृपा है कि जब करतारपुर साहिब कारिडोर बनने का मौका आया तब भी बाबा नानक ने यह सेवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ली और अब कोरोना के बाद जब इसे दोबारा खोलने का मौका आया है तब भी यह सेवा नरेन्द्र मोदी से ही ली गई है।