Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'घर-घर जाकर बताना पड़ रहा है कि...', Operation Sindoor को लेकर ये क्या बोल गए CM भगवंत मान?

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 06:43 PM (IST)

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार दूसरे दिन निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर सिंदूर के मुद्दे पर वोट मांगने का आरोप लगाया जिस पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। बिट्टू ने भगवंत मान पर विधवाओं का अपमान करने और पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया। भगवंत मान ने पलटवार करते हुए कई सवाल उठाए।

    Hero Image
    सीएम मान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला (फाइल फोटो)

    इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज लगातार दूसरे दिन एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। घर घर सिंदूर देने को लेकर मुख्यमंत्री ने कल कटाक्ष किया था कि क्या यह वन नेशन, वन हसबैंड की योजना है? मुख्यमंत्री के इस बयान पर काफी बवाल हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सिंदूर के मुद्दे पर वोट मांग कर सिंदूर का मजाक उड़ा रही है। मुख्यमंत्री के इस बयसान का भाजपा ने तीखा विरोध किया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाकर आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों की विधवाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि अभद्र शब्दों का प्रयोग कर मुख्यमंत्री ने पहलगाम की विधवाओं का मजाक उड़ाया है। इसके लिए उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने तो यहां तक कहा कि भगवंत मान पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।

    बिट्टू ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि भगवंत मान वन नेशन, वन हसबैंड जैसे अपमानजनक वाक्यांश का इस्तेमाल करके पहलगाम की विधवाओं का मजाक उड़ाकर इतना नीचे गिर जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने एक सराहनीय ऑपरेशन किया, लेकिन उन्हें हरी झंडी देने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया, एक ऐसे नेता जिन पर देश को पूरा भरोसा है।

    बिट्टू के भगवंत पर पाकिस्तान की भाषा बोलने के आरोप पर आज मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पाकिस्तान की भाषा बोलने को कहा जा रहा है। घर घर सिंदूर बांटने का फैसला वापिस क्यों ले लिया? उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि कोई जंग जीतने के बाद लोगों को घर घर जाकर बताना पड़ रहा है।

    उन्होंने कहा कि हमारे सीडीएस सिंगापुर में जाकर कह रहे हैं कि हमारे पाकिस्तान के साथ लड़ाई में हमारे जहाज गिरे थे। यहां तक कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर इंटरव्यू में कह रहे हैं कि हमने पहले ही पाकिस्तान को बता दिया था कि हम केवल आतंकी ठिकानों पर मला करेंगे ,आपके मिलिट्री ठिकानों पर नहीं।

    भगवंत मान ने पूछा कि क्या भारत की ओर से यह सूचना मिलने पर उन्होंने अपने आंतकियों को वहां से हटा नहीं दिया होगा, ऐसे में तो हमने सिर्फ उनकी इमारतें ही गिराई हैं?