'पाकिस्तान का दोहरा चेहरा नहीं चलेगा', पंजाब के CM भगवंत मान की पाक को खरी खरी
पंजाब के मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान का दोहरा चेहरा नहीं चलेगा। एक तरफ वो हर रोज मिसाइल दाग रहे हैं और दूसरी ओर तनाव को खत्म करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि वह सेना को यह संदेश देना चाहते हैं कि सब लोग सेना के साथ खड़े हैं।

जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पाकिस्तान के भारत के पंजाब शहर में मिसाइल से किए गए हमले पर कहा, " जिस तरह वे (पाकिस्तान) गोलीबारी कर रहे हैं और लंबी दूरी की मिसाइलें भी दाग रहे हैं, हर रोज ड्रोन और मिसाइल की संख्या बढ़ा रहे हैं। अब तो दिन में भी हुआ पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन की जिनमें से एक सिरसा (हरियाणा) में गिरी। वे हर रात ड्रोन और मिसाइलें दाग रहे हैं... एक तरफ वे गोलीबारी कर रहे हैं और ड्रोन भेज रहे हैं और दूसरी तरफ वे कह रहे हैं कि वे तनाव खत्म करने के लिए तैयार हैं। यह पाकिस्तान का दोहरा चेहरा है और यह नहीं चलेगा।''
4 बजे राजभवन में 'सर्वधर्म' बैठक
उन्होंने कहा कि आज शाम 4 बजे राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राजभवन में 'सर्वधर्म' बैठक की जाएगी। शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक होगी जिससे यह लोग सशस्त्र बलों को संदेश दें कि सभी धर्मों और सभी दलों के लोग सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं।
एक्स पर पोस्ट पर की यह अपील
मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''हमारी सेना के निर्देशों के अनुसार, हम आम लोगों से अपील करते हैं कि जहां भी कोई धमाके वाली वस्तु गिरती है या दिखाई देती है, तो उसी समय उसकी जानकारी पुलिस और सेना को दें। धमाके वाली जगह पर आम लोग ना जाएं और ना ही किसी भी वस्तु को हाथ लगाने की कोशिश करें, इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।'' उन्होंने बठिंडा में ऐसा नुकसान होने का उदाहरण भी दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।