Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Bandh: किसानों ने 9 घंटे रोकी ट्रेनें व बसें, जाम में घंटों फंसा रहा कैंसर पीड़ित मरीज, बाजार बंद से हुई काफी परेशानी

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 10:29 PM (IST)

    पंजाब में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में सोमवार को आयोजित बंद शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया। किसानों ने रेल की पटरियों सड़कों पुलों और टोल प्लाजा पर धरना दिया जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। कई जगहों पर दुकानदारों और किसान समर्थकों के बीच नोकझोंक भी हुई। बंद के कारण सबसे अधिक परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ी। मरीज भी काफी परेशान रहे।

    Hero Image
    पंजाब बंद के दौरान लोगों को भारी मुसीबत, आफत में बनी जिंदगी।

    जागरण संवाददाता, जालंधर/चंडीगढ़। खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में सोमवार को पंजाब बंद किसी बड़ी अप्रिय घटना के बिना समाप्त हो गया। बंद सुबह सात बजे आरंभ हुआ तथा शाम चार बजे तक रहा। शाम चार बजे के बाद यातायात नियमित होने से जनजीवन फिर संभला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद के समर्थन में किसानों ने रेल की पटरियों, सड़कों, पुलों व टोल प्लाजा पर धरना दिया। सड़कों पर लंबे जाम लगे रहे, बाजार बंद रहे परंतु कुछ स्थानों पर किसान समर्थकों ने दुकानें व अन्य संस्थान बंद करवाने का जबरन प्रयास किया जिससे दुकानदारों से नोक-झोंक हुई। बंद से सबसे अधिक परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ी।

    फिरोजपुर मंडल से संबंधित 163 लंबी दूरी की रेलगाड़ियां रद करनी पड़ीं। कुछ रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें आठ से नौ घंटे तक रुके रहने के कारण अत्यंत कठिन स्थिति का सामना करना पड़ा। सड़कों पर धरनों के कारण पूरे राज्य में बसें नहीं चलीं।

    सड़कों पर छोटी दूरी तक जाने वाले इक्का-दुक्का वाहन चलते दिखे। कुछ वाहन चालक किसानों से बहस करते नजर आए। कुछ स्थानों पर पेट्रोल पंप बंद रहे तो कुछ स्थानों पर खुले। कुछ स्थानों पर दूध की कमी हुई। किसानों ने एंबुलेंस, विवाह वाले वाहन, मेडिकल सेवाएं लेने वालों को आगे जाने से नहीं रोका।

    नवांशहर के बहराम टोल प्लाजा, लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा व गुरदासपुर में टोल प्लाजा पर दूल्हे जाम में फंस गए या धरने में शामिल हुए। बठिंडा में दो किसान संगठन आमने सामने हो गए। भारतीय किसान यूनियन उगराहां के सदस्य गाड़ी से सवार होकर जा रहे थे। वे जब बठिंडा के घन्नैया चौक पहुंचे तो रास्ता बंद करके बैठे डल्लेवाल संगठन के लोगों ने उनको रोक लिया गया जिससे उनमें काफी कहासुनी हुई।

    ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर रोड पूरी तरह बंद

    पटियाला में किसानों ने बाजार, बैंक व मिनी सचिवालय के सामने बने जन सहायता केंद्र के बूथ बंद करवाए। रूपनगर में एयर टिकट दिखाने वाले वाहनों व एंबुलेंसों को ही आने जाने दिया गया। मोर ग्रोसरी स्टोर, सब-वे, बैंक आफ बड़ौंदा व कई दुकानें बंद करवाईं।

    लुधियाना के बस्ती जोधेवाल चौक व तरनतारन में दुकानें बंद करवाने के दौरान दुकानदारों व किसान समर्थकों के बीच कहासुनी हुई। लुधियाना में ही मोंटे कार्लों फैक्ट्री में काम बंद करवाने बंद समर्थक पहुंचे तो अंदर से ताला बंद कर लिया गया।

    अमृतसर में ट्रेनें न चलने से यात्री ट्रेनों का इंतजार करते रहे। फरीदकोट में कार्यालय बंद करवाने को लेकर बीपीइओ व किसानों में तकरार हुई। चंडीगढ़ में किसानों ने एयरपोर्ट रोड पर इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस स्टडी एंड रिसर्च के पास अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर रोड को पूरी तरह बंद कर दिया।

    एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों की टिकट जांच कर आगे बढ़ने दिया गया। चंडीगढ़-लुधियाना रेलवे लाइन पर भी किसानों ने डेरा डाल दिया। पठानकोट में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च भी निकाला।

    मरीजों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी

    गुरदासपुर में जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे बंद रखने के दौरान बीएसएफ की गाड़ियों को किसानों ने रोका जिसके बाद पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर बीएसएफ जवानों को निकाला। फिरोजपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नौ घंटे खड़ी रही जिसके कारण गुजरात के सूरत शहर से कैंसर के इलाज के लिए आए मरीज को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

    उसने डाक्टर से अप्वाइंटमेंट ले रखी थी। उसे पठानकोट से बस लेकर हिमाचल के धर्मशाला में जाना था। यह मरीज लिक्विड पर है पर फिरोजपुर में ही उसकी खुराक समाप्त हो गई जिससे वह भूख से तड़पता रहा। जालंधर में एक ट्रेन आठ घंटे तक खड़ी रही।

    रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों का इंतजार करते रहे। यात्रियों ने अपनी परेशानी के लिए सरकारों को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि किसानों की मांगों पर विचार करके उनका हल अवश्य निकाला जाना चाहिए।

    चार हजार वाली फ्लाइट की टिकट 19 हजार में मिली

    चंडीगढ़ में बंद के कारण ट्रेन रद होने के बाद यात्रियों ने फ्लाइट्स का रुख किया जिससे फ्लाइट टिकट की कीमतें आसमान छू गईं। सामान्यतः 3,500 से चार हजार में मिलने वाली चंडीगढ़-दिल्ली फ्लाइट टिकट 16 से 19 हजार रुपये में मिली।

    डल्लेवाल ने बंद को बताया सफल

    आमरण अनशन कर रहे जिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में पंजाब बंद रखा गया, उन्होंने बंद को सफल बताते हुए इसके लिए जनता का आभार जताया।

    अनशन समाप्त कराने को मध्यस्थता करेंगे हरियाणा के सीएम

    भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) गुट से दो घंटे की वार्ता के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन समाप्त कराने के लिए मध्यस्थता करने का विश्वास दिलाया है। किसानों ने मांग की कि कोई भी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम पर न बिके, इसके लिए कानून बनाया जाना जरूरी है।

    हिमाचल की 43 रूटों की बसें नहीं चलीं

    पंजाब बंद के कारण हिमाचल से पंजाब होकर अन्य राज्यों के लिए चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसें 43 रूट पर नहीं चलीं जिससे यात्रियों को परेशानी झेली पड़ी। ऊना से अन्य राज्यों के लिए चलने वाली आठ रेलगाड़ियां भी रद रहीं।

    औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) के उद्योगों से तैयार माल भी नहीं भेजा जा सका। एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन नालागढ़ के 400 से अधिक ट्रकों को रोक दिया गया।