Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब सरकार ने 26 से 29 सितंबर तक बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र, बाढ़ से नुकसान और मुआवजे जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:45 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने बाढ़ से हुए नुकसान पर विचार करने के लिए 26 से 29 सितंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बारे में जानकारी साझा की। सत्र का उद्देश्य बाढ़ से हुई तबाही से जुड़े नियमों में संशोधन करना और मुआवजे से संबंधित नए कानूनों को मंजूरी देना है।

    Hero Image
    पंजाब सरकार ने बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा के लिए 26 से 29 सितंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने एक्स अकाउंट पर इस संबंध में जानकारी साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सत्र का उद्देश्य बाढ़ से हुई तबाही से जुड़े कुछ नियमों में जनहित संशोधन करना और मुआवजे से संबंधित नए कानूनों को मंजूरी देना है। पंजाब विधानसभा के सचिव राम लोक ने सभी संबंधितों को नोटिस जारी कर दिया है। सत्र 26 सितंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा।

    इसके अतिरिक्त, सरकार श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 550वें प्रकाशोत्सव समारोह पर भी चर्चा कर सकती है। 27 और 28 सितंबर को शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। इस प्रकार 29 सितंबर सोमवार को सत्र होने से विधायी कार्यों के लिए केवल दो बैठकें ही संभव होंगी।

    बता दें कि 15 जुलाई को स्पीकर विधानसभा कुलतार सिंह संधवां ने सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी थी और पिछले सत्र का सत्रावसान नहीं हुआ है, इसलिए सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है।