Move to Jagran APP

पंजाब विधानसभा स्पीकर को नहीं मिला प्रोटोकाल के तहत सम्मान, मुख्यमंत्री को दी शिकायत

बीते 10 फरवरी को पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह जिला मोहाली के खरड़ में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें निर्धारित प्रोटोकाल के मुताबिक सम्मान नहीं मिला। इस बात से खफा होकर उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजा है।

By Ankesh KumarEdited By: Published: Fri, 12 Mar 2021 03:36 PM (IST)Updated: Fri, 12 Mar 2021 03:36 PM (IST)
पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह की फाइल फोटो।

मोहाली [रोहित कुमार]। पंजाब की अफसरशाही से अब विपक्ष नहीं सत्ता पक्ष के नेता और मंत्री भी आहत हो रहे हैं। इसको लेकर पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को शिकायत भेजी है। शिकायत में कहा गया है कि राणा केपी को प्रदेश के दौरों के दौरान निर्धारित प्रोटोकाल के मुताबिक सम्मान नहीं दिया जा रहा।

मामला बीते 10 फरवरी का है। जिला मोहाली के खरड़ में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा केपी पहुंचे थे। इसके संबंध में जिले के डिप्टी कमिश्नर और सीनियर पुलिस अधिकारी को समय पूर्व सूचित करते हुए प्रोटोकाल के अनुसार सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए लिखा गया था। डिप्टी कमिश्नर की ओर से उपमंडल मजिस्ट्रेट को स्पीकर का स्वागत करने, उन्हें विदा करने और जिले के सीनियर पुलिस अफसर को सुरक्षा प्रबंध करने के लिए लिखा गया था। लेकिन न तो उपमंडल मजिस्ट्रेट खरड़ और न ही जिला प्रशासन के किसी अन्य उच्चाधिकारी ने स्पीकर को रिसीव किया। इस बात से खफा स्पीकर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को शिकायत की गई।

अब इस शिकायत पर कार्रवाई के लिए डीसी मोहाली को कहा गया है। डीसी मोहाली गिरिश दयालन ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। उन्होंने कहा कि बीते महीने मोहाली में नगर निगम चुनाव था, इसलिए पूरा अमला इस में व्यस्त था। हालांकि इस मामले में एसडीएम खुद स्पीकर को मिलकर आए थे। डीसी ने कहा कि उनकी तरफ खुद स्पीकर से बात हो गई थी। लेकिन तब तक स्पीकर शिकायत दे चुके थे। डीसी ने कहा कि पुलिस महकमे को कोई भी अफसर मौके पर क्यों नहीं था, इसके लिए जवाब मांगा है। इसके बाद नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। ध्यान रहे कि विपक्ष पहले ही पंजाब की अफसरशाही पर मनमानी करने का आरोप लगाता है।

यह भी पढ़ें: Night curfew: मोहाली में भी लगा नाइट कर्फ्यू, पंजाब में फिर 10 हजार के पार पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस

यह भी पढ़ें: मोहाली के खरड़ में प्लाट और घर खरीदने वालों को झटका, रजिस्ट्ररियों पर लगेगी रोक

चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.