Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या अपने साथियों को भी कलाकार मानते हैं?', विधानसभा को स्टेज शो बताने पर अमन अरोड़ा ने बाजवा को दिया जवाब

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:41 AM (IST)

    चंडीगढ़ में विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आप सरकार पर विधानसभा को स्टेज शो बनाने का आरोप लगाया। इस पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बाजवा के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव की मांग की। दोनों नेता भाखड़ा डैम की सुरक्षा पर सीआईएसएफ लगाने के प्रस्ताव पर बहस कर रहे थे। अरोड़ा ने बाजवा पर बीजेपी के साथ समझौते का आरोप लगाया।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा और अमन अरोड़ा (जागरण फाइल फोटो)

    इंद्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आज विधानसभा में हम पर आरोप लगाया कि आप सरकार ने विधानसभा को स्टेज शो बनाकर रख दिया है।

    वह सत्र को बुलाने संबंधी कोई एजेंडा ना देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। जिस पर आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा, जो कैबिनेट मंत्री भी है, ने प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ विशेषाधिकार का प्रस्ताव लाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि विधानसभा को विपक्ष के नेता स्टेज शो बता रहे हैं, क्या वह अपने साथियों को भी स्टेज कलाकार मान रहे हैं? दोनों नेता भाखड़ा डैम की सुरक्षा पर सीआईएसएफ लगाने के प्रस्ताव पर बहस कर रहे थे।

    विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि भाखड़ा डैम पर तो सीआईएसएफ लगाने का विरोध किया जा रहा है जबकि सचिवालय की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार में सीआईएसएफ को लगा रखा है।

    अमन अरोड़ा ने कहा कि ऐसा प्रताप सिंह बाजवा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कल ही हमारे खिलाफ एक केस दर्ज करवाया है, इसे लेकर भी इनका भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ समझौता हुआ है कि अगर यह प्रस्ताव का विरोध करें यूटी सरकार से हमारे खिलाफ केस दर्ज कर लेगी ।

    गौरतलब है कि यूटी चंडीगढ़ पुलिस ने प्रताप सिंह बाजवा की शिकायत पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा पर किस दर्ज किया है। अमन अरोड़ा ने कहा कि एक नहीं 36 की दर्ज करवा ले, हम डरने वाले नहीं हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner