पंजाब बाढ़ त्रासदी पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग
पंजाब में आई बाढ़ को लेकर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें बाढ़ग्रस्त इलाकों में तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने की मांग की गई है। याचिका में यह भी कहा गया है कि बाढ़ प्रभावित गांवों में भोजन पेयजल और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। किसानों को फसलों और घरों के नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की गई है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब में आई बाढ़ को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। फाजिल्का निवासी शुभम की ओर से दाखिल इस याचिका में अदालत से आग्रह किया है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए जाएं।
याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक ओवरसाइट कमेटी बनाई जाए। इस कमेटी में बीबीएमबी, मौसम विभाग और डिजास्टर मैनेजमेंट के विशेषज्ञ शामिल हों, जो राहत कार्यों और मुआवजे की प्रक्रिया की निगरानी कर पीड़ितों तक जल्दी से जल्दी मदद पहुंचाएं।
इस याचिका पर सोमवार को चीफ जस्टिस की बेंच के सामने तत्काल सुनवाई की मांग की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।