Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार नाइट से हास्टल तक अपराध, पीयू की सुरक्षा पर संकट, सुरक्षा कर्मियों की पुलिस के साथ ट्रेनिंग की मांग

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 07:25 PM (IST)

    चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) की सुरक्षा खतरे में है। स्टार नाइट से लेकर हास्टल तक अपराध बढ़ रहे हैं। पीयू में सुरक्षा कर्मियों को पुलिस के साथ ...और पढ़ें

    Hero Image

    पीयू के कैंपस परिसर में हर दिन हजारों छात्र आते हैं। सुरक्षा के इंतजाम हो पुख्ता।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में हाल के महीनों में हुई आपराधिक घटनाओं के बाद कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पीयू छात्र परिषद के अध्यक्ष गौरव वीर सोहल ने चंडीगढ़ के डीजीपी डाॅ. सागरप्रीत हुड्डा को पत्र लिखकर पीयू के सुरक्षा कर्मियों को चंडीगढ़ पुलिस के साथ विशेष प्रशिक्षण दिलाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र में गौरव वीर सोहल ने कहा कि पीयू जैसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान में मजबूत, सतर्क और आधुनिक सुरक्षा तंत्र समय की मांग है। उन्होंने कहा कि कैंपस परिसर में हर दिन हजारों छात्र, शिक्षक और कर्मचारी आते-जाते हैं, ऐसे में सुरक्षा कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने, भीड़ नियंत्रण, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और कानून व्यवस्था से जुड़े जरूरी पहलुओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। इससे किसी भी अप्रिय स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी।

    इस वर्ष पीयू में हुई घटनाओं ने बढ़ाई चिंता

    पीयू में इस वर्ष हुई घटनाओं ने पीयू की सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। बता दें कि हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की स्टार नाइट के दौरान छात्र आदित्य ठाकुर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसने पूरे विश्वविद्यालय को झकझोर कर रख दिया।

    होली पार्टी के दौरान बाहरी युवकों द्वारा छात्राओं से बदसलूकी की घटना सामने आई थी। इसके साथ ही हास्टल में चरस की कथित ओवरडोज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। ऐसी घटनाएं न केवल सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी दर्शाती हैं, बल्कि परिसर में नशे और बाहरी तत्वों की बढ़ती घुसपैठ की ओर भी इशारा करती हैं।

    पुलिस के साथ समन्वय से बढ़ेगी सुरक्षा

    छात्र परिषद अध्यक्ष ने मांग की कि यदि पीयू के सुरक्षा कर्मियों को चंडीगढ़ पुलिस के साथ संयुक्त प्रशिक्षण दिया जाए तो उनकी कार्यक्षमता और पेशेवर दक्षता में सुधार होगा। इससे विश्वविद्यालय में छात्रों को एक सुरक्षित और भयमुक्त माहौल मिलेगा और भविष्य में होनी वाली घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी।