Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीयू में आधी रात हंगामा, यूथ फेस्टिवल में दो टीमों के बीच जमकर हुई हाथापाई; इस बात पर छिड़ी लड़ाई

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 03:50 AM (IST)

    पीयू में चल रहे यूथ फेस्टिवल के दौरान बीती रात जमकर हंगामा हुआ। रविवार की रात दो टीमों के बीच बहसबाजी के बाद नौबत हाथापाई तक आ गई। इससे आयोजन स्थल पर हंगामा मच गया और मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। हु आर यू की वन एक्ट प्ले में चंडीगढ़ की टीम के परफॉर्मेंस के बाद ही सारी लड़ाई शुरू हुई।

    Hero Image
    पीयू में यूथ फेस्टिवल के दौरान हंगामा। (फोटो- जागरण)

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में चल रहे यूथ फेस्टिवल के दौरान रविवार की रात दो टीमों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इससे आयोजन स्थल पर हंगामा मच गया और मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे।

    इस बात पर हुई बहस

    हु आर यू की वन एक्ट प्ले में चंडीगढ़ की टीम परफॉर्म कर रही थी और उसके बाद जजों ने उनके पक्ष में फैसला दिया। जजों का फैसला अमृतसर की टीम को नागौर गुजरात और उन्होंने पहले तो जजों के साथ बहस बाजी की और फिर स्टेज पर मौजूद चंडीगढ़ टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़ाई इतनी बढ़ी की पुलिस भी पहुंची

    पहले तो उनके बीच धक्का मुखी और हाथापाई हुई बाद में उन्होंने एक दूसरे पर कुर्सियां उठाकर फेंकना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक आयोजन स्थल पर तनाव की स्थिति थी। दोनों टीमों को कल सुबह बुलाया गया है और उसके बाद अगली कार्रवाई होगी।