Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PU Inter College Games: रेसलिंग में चंडीगढ़ डीएवी कॉलेज-10 बना चैंपियन, जूडो में एसजीजीएस-26

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 08 Dec 2021 10:25 AM (IST)

    पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ इंटर कॉलेज रेसलिंग ग्रीको व रोमन स्टाइल इवेंट में डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 ने 32.5 अंकों के साथ ओवरऑल खिताब पर कब्जा किया। गुरु नानक खालसा कॉलेज अबोहर ने दूसरा और एसडी कॉलेज सेक्टर-32 ने तीसरा स्थान स्थान प्राप्त किया।

    Hero Image
    टेबल टेनिस में एसडी कॉलेज-32 और पीयू कैंपस में होगी खिताबी भिड़ंत।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ इंटर कॉलेज रेसलिंग ग्रीको व रोमन स्टाइल इवेंट में डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 ने 32.5 अंकों के साथ ओवरऑल खिताब पर कब्जा किया। गुरु नानक खालसा कॉलेज अबोहर ने दूसरा और एसडी कॉलेज सेक्टर-32 ने तीसरा स्थान स्थान प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब यूनिवर्सिटी ने पीयू इंटर कॉलेज मेंस स्विमिंग प्रतियोगिता में 120 अंक हासिल कर ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। पीयू में आयोजित इस मुकाबले में जीजीडी एसडी कॉलेज-32 ने 38 प्वाइंट हासिल कर दूसरा स्थान व डीएवी कॉलेज होशियापुर ने 37 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग के मुकाबले में पीयू कैंपस ने 71 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल की,जबकि जीजीएस कॉलेज फॉर वूमेंस-26 ने 30  प्वाइंट के साथ दूसरा व जीएचजी खालसा कॉलेज गुरुसर ने 28 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    जूडो में एसजीजीएस कॉलेज-26 बना चैंपियन

    पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज पुरुषों के जूडो मुकाबले में एसजीजीएस कॉलेज-26 ने 29.5 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। पीयू कैंपस ने 12.5 प्वाइंट के साथ दूसरा और डीएवी होशियारपुर 11 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    टेबल टेनिस में एसडी कॉलेज-32 और पीयू कैंपस में होगी खिताबी भिड़ंत

    पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल मैच में जीजीडी एसडी कॉलेज-32 ने एएस कॉलेज खन्ना को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस ने पीजीजी कॉलेज-42 को 3-0 से मात देकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की।

    शहर के शटलर वरुण शर्मा ने स्पेन में जीता सिल्वर मेडल

    स्पेन में आय़ोजित सीनियर मास्टर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में शहर के शटलर वरुण शर्मा ने डबल्स मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता है। वरुण ने आंध्र प्रदेश के राघवन के साथ जोड़ी बनाकर 35 प्लस कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्हें पूर्व ओलंपियन टीम ने इस फाइनल मुकाबले में हराया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच थाईलैंड के बूनसक पोनसाना और जेक्रापन थानाथिरेट की जोड़ी ने एक तरफ मुकाबले में 21-12 और 21-12 से जीता और गोल्ड मेडल हासिल किया। इससे पहले भारतीय जोड़ी ने ताइपे खिलाड़ी चओ चुन केन और तसाइ मिंग हसिन को 21 -19,21-19 से हराया था। विजेता खिलाड़ियों को चंडीगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुरेंद्र महाजन ने जीत दर्ज की।

    comedy show banner
    comedy show banner