Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में पीयू का बड़ा फैसला, पहली बार पांच माह पहले होंगी स्नातक प्रवेश परीक्षाएं, पढ़ें क्या रहेगा शेड्यूल

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:56 PM (IST)

    पंजाब यूनिवर्सिटी ने 2026-27 सत्र के लिए स्नातक प्रवेश परीक्षाएं पांच महीने पहले कराने का फैसला किया है जो अब दिसंबर-जनवरी में होंगी। पीयू-सीईटी 28 दिसंबर को और अन्य परीक्षाएं जनवरी में होंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे 12वीं के छात्रों पर दबाव बढ़ेगा क्योंकि उन्हें बोर्ड परीक्षा के साथ प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होगी। छात्रों को पोर्टल पर अपडेट देखने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी करनी होगी।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी ने इस बार परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव करते हुए शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए स्नातक प्रवेश परीक्षाएं समय से करीब पांच माह पहले कराने का निर्णय लिया है। अब तक ये परीक्षाएं मई-जून में होती थीं, लेकिन इस बार इन्हें दिसंबर-जनवरी में आयोजित की जाएगी। admissions.puchd.ac.in पोर्टल पर दिशानिर्देश और अपडेट मिलता रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार पीयू-सीईटी (यूजी) परीक्षा 28 दिसंबर को प्रस्तावित है। बीए-बीकाॅम एलएलबी (ऑनर्स)-5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की परीक्षा 4 जनवरी और पीयूटीएचएटी (होटल मैनेजमेंट एवं पर्यटन कोर्स) 9 जनवरी को होगी।

    इस बदलाव से 12 के बच्चे प्रभावित होंगे

    शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस बदलाव से कक्षा 12 के विद्यार्थी सबसे अधिक प्रभावित होंगे। अब उन्हें बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी करनी होगी। शिक्षकों का कहना है कि इससे विद्यार्थियों पर दबाव बढ़ सकता है, हालांकि यह कदम उन्हें प्रतिस्पर्धी माहौल के लिए पहले से तैयार भी करेगा।