Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PU Elections एनएसयूआई में अनुराग दलाल की वापसी, छात्रसंघ चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Wed, 20 Aug 2025 12:27 PM (IST)

    भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने पंजाब विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनुराग दलाल ने एनएसयूआइ में वापसी की। घोषणापत्र में सस्ती शिक्षा सामाजिक न्याय महिलाओं की सुरक्षा और नवाचार पर जोर दिया गया है। एनएसयूआइ छात्रों के अधिकारों और आकांक्षाओं के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    पंजाब विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में उठापटक शुरू हो गई है।

    जागरण संवाददाता. चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में उठापटक शुरू हो गई है। पीयू स्टूडेंट काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अनुराग दलाल ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का दामन फिर थाम लिया है। इसके साथ ही एनएसयूआई ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को सेक्टर-35 स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष एचएस लक्की ने संयुक्त रूप से घोषणा पत्र जारी किया है।

    वरुण चौधरी ने कहा कि यह घोषणा पत्र पंजाब विश्वविद्यालय के हर छात्र की आकांक्षाओं को दर्शाता है। सस्ती शिक्षा, सामाजिक न्याय, महिलाओं की सुरक्षा, नवाचार केंद्र, प्लेसमेंट और समान अवसरों के साथ, एनएसयूआइ एक सुरक्षित, जीवंत और लोकतांत्रिक परिसर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    वहीं, एचएस लक्की ने कहा कि युवा परिवर्तन के मशालची हैं और एनएसयूआई हमेशा से उनके अधिकारों और आकांक्षाओं के लिए खड़ी रही है। कांग्रेस पार्टी इस बेहतर पंजाब विश्वविद्यालय के मिशन में एनएसयूआइ के साथ मजबूती से खड़ी है।

    घोषणा पत्र की प्रमुख बातें

    - प्रदर्शन के लिए एफिडेविट नियम के खिलाफ: छात्रों के असहमति जताने के अधिकार की रक्षा और लोकतांत्रिक परिसर सुनिश्चित करना।

    -आरक्षण और सामाजिक न्याय: प्रवेश और हास्टल में पूर्ण ओबीसी आरक्षण, ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए फीस माफी, हास्टल सहयोग और छात्रवृत्तियां।

    -महिलाओं के उत्पीड़न पर शून्य सहनशीलता: 24×7 महिला सुरक्षा टास्क फोर्स, शिकायत डेस्क, सीसीटीवी और नाइट ट्रांसपोर्ट।

    -वन पीयू, वन ऐप: परीक्षा, परिणाम, शिकायत, पुस्तकालय और परिवहन के लिए डिजिटल हब।

    -सस्ती और बेहतर खाद्य व्यवस्था: सब्सिडाइज्ड मेस और कैंटीन, दैनिक फीडबैक और मेन्यू वोटिंग।

    -स्टूडेंट को-वर्किंग और इनोवेशन लैब्स: खाली क्लासरूम में 24×7 स्टार्टअप और नवाचार हब।

    -नाइट ट्रांसपोर्ट और ई-स्कूटर स्टेशन: छात्रों के लिए सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल आवाजाही।

    -स्वास्थ्य और कल्याण: 24×7 स्वास्थ्य केंद्र, डाक्टर, काउंसलिंग और आपातकालीन सहायता।

    -महिला नेतृत्व और मेंटरशिप: महिला छात्रों के लिए नेतृत्व कार्यक्रम और मेंटरशिप।

    पिछला चुनाव निर्दलीय लड़े थे अनुराग दलाल

    बीते वर्ष सिकंदर बूरा ने छात्र परिषद चुनाव से एक सप्ताह पहले ही एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वजह थी कि उनकी पार्टी हाईकमान के साथ अनुराग के अध्यक्ष उम्मीदवार को लेकर सहमति नहीं बनी थी ।

    कांंग्रेस भवन में बीच कान्फ्रेंस में बूरा यह कहकर उठ गए थे कि अध्यक्ष उम्मीदवार को लेकर दिल्ली से तुगलकी फरमान जारी हुआ। इसके बाद अनुराग दलाल निर्दलीय चुनाव लड़े थे। अनुराग दलाल को कुल 3433 से वोट मिले थे।