Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीयू चंडीगढ़ में MBA एडमिशन का शेड्यूल जारी, 210 सीटों पर दाखिले के लिए रहती है खूब मारामारी

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2022 12:28 PM (IST)

    चंडीगढ़ से एमबीए की पढ़ाई के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (एमबीए) पहली पंसद रहता है। यहां पर दाखिला ही किसी भी युवा के लिए शान ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूबीएस में एमबीए की करीब 210 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।

    डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़। चंडीगढ़ से एमबीए की पढ़ाई के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (एमबीए) पहली पंसद रहता है। यहां पर दाखिला ही किसी भी युवा के लिए शानदार करियर की गारंटी माना जाता है। अन्य एमबीए इंस्टीट्यूट के मुकाबले कम फीस और डिग्री के बाद 50 लाख से अधिक पैकेज यहां के स्टूडेंट्स को मल्टीनेशनल कंपनियां आफर करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस) ने 2022-23 सत्र में एमबीए दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्यू 24 से 28 मई तक होंगे। यूबीएस द्वारा योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट यूबीएस वेबसाइट https://ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1 पर जारी कर दी गई है। इंटरव्यू के बाद दाखिले के योग्य कैंडिडेट्स को उनके द्वारा दी गई ईमेल पर जानकारी दी जाएगी। किसी तरह की जानकारी के लिए स्टूडेंट्स असिस्टेंट रजिस्ट्रार (यूबीएस) या ईमेल -ubsadmissions@pu.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। यूबीएस पीयू के सबसे बेहतरीन प्लेसमेंट वाले विभागों में गिना जाता है। 2022 में यूबीएस स्टूडेंट दीपक सिंह ने तोलाराम ग्रुप से 53 लाख सालाना का पैकेज पाकर प्लेसमेंट का नया रिकार्ड बनाया है। यूबीएस में एमबीए की करीब 210 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।

    पीयू में डीन रिसर्च अब होंगे डायरेक्टर आरडीसी

    चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 23 मार्च 2022 को सीनेट में लिए गए फैसले के बाद मंगलवार को डीन रिसर्च का पद नाम बदल दिया है। डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से जारी निर्देशों के तहत अब डीन रिसर्च को डायरेक्टर आरडीसी( रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल) के नाम से जाना जाएगा। गौरतलब है कि इस समय पीयू के ईवनिंग विभाग में अंग्रेजी के प्रोफेसर डा.सुधीर कुमार डीन रिसर्च के पद पर कार्यरत्त हैं। काफी लंबे समय से पद नाम बदलने की मांग की जा रही थी।

    पीयू के यूआइसीईटी में सेमेस्टर परीक्षा छह जून से पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग (यूआइसीईटी) ने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर और एमई (केमिकल) एमएससी (इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) और एमई (फूड टेक्नोलाॅजी) पहले वर्ष की परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी कर दी है। जानकारी अनुसार अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 6 से 18 जून तक होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले ही आयोजित कर ली जाएंगी।