Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSEB 12th Result 2023: पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, मानसा की सुजान कौर ने किया टॉप

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 24 May 2023 05:25 PM (IST)

    पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 92.47 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं कक्षा में सफलता हासिल की। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.14 रहा है। जबकि लड़कों का 90.25 और ट्रांसजेंडरों का 100 प्रतिशत रहा है।

    Hero Image
    पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, 95.47 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 92.47 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं कक्षा में सफलता हासिल की। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.14 रहा है। जबकि लड़कों का 90.25 और ट्रांसजेंडरों का 100 प्रतिशत रहा है। स्टूडेंट्स नतीजों को Pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी स्कूल का परिणाम 91.86 प्रतिशत रहा है। वहीं, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल: 91.03 प्रतिशत गया है, जबकि गैर सरकारी स्कूल का रिजल्ट 94.77 फीसदी रहा है।

    मानसा की सुजान ने किया टॉप

    मानसा जिले की सुजान कौर ने राज्य में टॉप किया है। सुजान कौर के पिता चंडीगढ़ जेल में वार्डन के पद पर तैनात हैं। सुजान का सपना भी अपने पिता की तरह पंजाब पुलिस में भर्ती होकर प्रदेश की सेवा करने का है। बता दें कि सुजान कौर ने 500 में से 500 अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है।

    उल्लेखनीय है कि इस बार के रिजल्ट में भी छात्राओं ने बाजी मारी। राज्य में टॉप 10 रैंक छात्राओं ने हासिल की। 12वीं कक्षा के परिणामों में दूसरे स्थान पर बठिंडा जिले की श्रेया सिंगला रहीं। वहीं, तीसरे स्थान पर लुधियाना की नवप्रीत कौर रहीं। चौथे स्थान पर पटियाला की नवनीत कौर, 5वें स्थान पर लुधियाना की खुशप्रीत कौर, छठे स्थान पर अमृतसर की अर्शप्रीत कौर, 7वें स्थान पर बठिंडा की सिमरनजीत कौर, 8वें स्थान पर श्री मुक्तसर साहिब की खुशी गर्ग, 9वें स्थान पर गुरदासपुर की आसमीन कौर और 10वीं स्थान पर रूप नगर की शमनप्रीत कौर रहीं।

    किस स्ट्रीम में कितने छात्र हुए पास?

    शिक्षा बोर्ड ने बताया कि साइंस स्ट्रीम में 98.8 प्रतिशत, कॉमर्स में 98.30 प्रतिशत, ह्यूमैनिटीज में 90.62 प्रतिशत और वोकेशनल में 84.66 प्रतिशत छात्र पास हुए। इस साल 6.25 फीसदी कंपार्टमेंट दर्ज किए गए हैं।

    पीएसईबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बार 2,96,709 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 2,74,378 पास हुए हैं, जबकि 3,637 फेल हुए हैं। इसके अलावा, 12,569 छात्रों में कंपार्टमेंट रिकॉर्ड किया है।

    प्रवक्ता ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पास प्रतिशत 92.90 प्रतिशत रहा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 92.17 प्रतिशत रहा। इसी तरह सरकारी स्कूलों में पास प्रतिशत 91.86 प्रतिशत, निजी स्कूलों में 94.77 प्रतिशत और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 91.03 प्रतिशत दर्ज किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner