Chandigarh News: बिल्डिंग वायलेशन के खिलाफ संपदा विभाग की कार्रवाई जारी, ब्रियू इस्टेट क्लब सील; वीकेंड पर रहती है काफी भीड़
चंडीगढ़ में संपदा विभाग ने बिल्डिंग वायलेशन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेक्टर-26 स्थित ब्रियू इस्टेट क्लब को सील कर दिया। डीसी के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने यह कदम उठाया। वहीं सेक्टर-7 के मोती महल क्लब द्वारा नोटिस अवधि में वायलेशन हटाने के कारण उसे सील नहीं किया गया। अधिकारियों के अनुसार ब्रियू इस्टेट क्लब में भवन संबंधी उल्लंघन पाए गए थे।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। संपदा विभाग की बिल्डिंग वायलेशन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। डीसी के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ दस्ते की टीम दो क्लबों को सील करने के लिए गई लेकिन एक क्लब ने नोटिस कार्यकाल के दौरान ही वायलेशन को हटा लिया था ऐसे में उस पर कार्रवाई की गई।
संपदा विभाग के अनुसार, यह सेक्टर-7 का मोती महल क्लब था। जबकि सेक्टर-26 के ब्रियू इस्टेट क्लब को सील कर दिया गया है। यह शहर का बड़ा क्लब है। यह शहर का अहम क्लब है, जहां पर युवाओं में जाने का सबसे ज्यादा क्रेज होता है। वीकेंड पर यहां पर काफी भीड़ रहती है। इससे पहले पिछले माह प्रशासन ने सेक्टर-7 के लाउंज बार क्लब को सील किया था।
मंगलवार को कार्रवाई एसडीएम (पूर्व), जो कि संपदा अधिकारी के अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं, के आदेश के तहत की गई है। बताया गया है कि इस परिसर में भवन संबंधी उल्लंघन पाए गए थे, जिनके चलते यह सख्त कदम उठाया गया।
अधिकारियों के अनुसार, उक्त स्थल पर नियमों की अवहेलना कर निर्माण किया गया था, जो कि प्रशासन की संपदा नीति के विरुद्ध था। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के नियम उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।