Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chandigrah: सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर के चुनाव की तैयारी तेज, नगर निगम ने जारी की अधिसूचना; इस दिन होंगे इलेक्‍शन

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 11:35 AM (IST)

    Chandigarh Municipal Corporation चंडीगढ़ नगर निगम ने सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर के चुनाव की घोषणा कर दी है। डिप्टी कमिश्नर की ओर से सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट कापी मिलने के बाद बाकी दोनों पदों पर चुनाव को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। पंजाब म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 1976 के तहत मेयर का चुनाव किया जाता है जिसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होता है।

    Hero Image
    सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर के चुनाव की तैयारी तेज (फाइल फोटो)

    चंडीगढ़, डॉ. सुमित सिंह श्योराण। Chandigarh Municipal Corporation: चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। 27 फरवरी को मेयर कुलदीप कुमार की देखरेख में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूटी डिप्टी कमिश्नर की ओर से दोनों पदों के चुनाव को लेकर नगर निगम को पत्र जारी कर दिया गया है। 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की ओर से मेयर चुनाव में धांधली के बाद दोबारा वोटों की गिनती की गई और आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित कर दिया गया था।

    चुनाव को लेकर निर्देश किए गए जारी

    शुक्रवार को डिप्टी कमिश्नर की ओर से सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट कापी मिलने के बाद बाकी दोनों पदों पर चुनाव को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। पंजाब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 1976 के तहत मेयर का चुनाव किया जाता है, जिसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होता है। उपायुक्त की ओर से जारी निर्देशों के तहत दोनों पदों पर चुनाव के लिए मेयर कुलदीप कुमार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Farmers Protest 2024: पंजाब सरकार 23 फसलों पर एमएसपी लागू करने का बिल लाए, प्रताप सिंह बाजवा ने की मांग

    भाजपा के पास फिलहाल स्पष्ट बहुमत, आप रुठों को मनाने में जुटी

    मेयर पद पर मतदान में धांधली के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आप प्रत्याशी कुलदीप को विजेता घोषित कर दिया था, लेकिन अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर फिर से वोटिंग होगी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए भाजपा के पास दोनों पदों पर जीत के लिए पर्याप्त संख्या में पार्षद हैं।

    भाजपा के साथ आप के तीन पार्षद मिलने के कारण कुल पार्षदों की संख्या 17 हो गई है। अकाली दल का समर्थन भी भाजपा के हक में जाना तय माना जा रहा है, साथ ही सांसद किरण खेर के वोट को मिलाकर भाजपा के पास कुल वोटों की संख्या 19 हो जाएगी। आप-कांग्रेस गठबंधन को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा के पाले में गए तीन पार्षदों को वापस लाना होगा।

    कुलदीप सोमवार को लेंगे मेयर पद की शपथ

    मेयर सोमवार को लेंगे शपथ, केजरीवाल व मान को भी न्योता मेयर कुलदीप कुमार सोमवार को नगर निगम ऑफिस में पद की शपथ लेंगे। आप और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में इस माहौल को भुनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

    यह भी पढ़ें: Punjab Politics: कांग्रेस के पूर्व नेता दूलो ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भाजपा में शामिल होने की चर्चा गर्म

    आप के स्थानीय नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित अन्य बड़े नेताओं को न्योता दे रहे हैं। केजरीवाल को ईडी की ओर से 26 फरवरी का नोटिस जारी किया है। ऐसे में उनके आने को लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। सीएम मान और उनकी कुछ मंत्रियों के मेयर कुलदीप के शपथ ग्रहण समारोह में आने की तैयारी है।