Updated: Fri, 25 Jul 2025 10:23 PM (IST)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी परीक्षा में गर्भवती महिलाओं और बीमार अभ्यर्थियों को मेडिकल सुविधा देगा। कुछ अभ्यर्थियों की समस्याओं के बाद आयोग ने यह फैसला लिया। परीक्षा केंद्र पर मेडिकल दस्तावेज दिखाने होंगे। 16261 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किए हैं उन्हें रिमाइंडर भेजा गया है। अभ्यर्थियों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी और ओएमआर शीट को लेकर सावधानी बरतनी होगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार से शुरू होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के दौरान गर्भवती महिलाओं तथा अन्य किसी बीमारी से ग्रस्त अभ्यर्थियों को मेडिकल सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है।
परीक्षा में शामिल होने वाली कुछ गर्भवती महिला अभ्यर्थियों ने अपने स्वास्थ्य को लेकर इंटरनेट मीडिया और मैसेज के माध्यम से आयोग को अपनी समस्या से अवगत कराया था। इस पर आयोग ने उनकी समस्या को प्रशासन तक पहुंचाते हुए मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऐसी महिलाएं परीक्षा के दिन मेडिकल दस्तावेजों के साथ अपने परीक्षा केंद्र अधीक्षक से मिलकर अपनी बात रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन की तरफ से जरूरी मेडिकल सेवा उपलब्ध कराई जा सके।
इसके अलावा यदि अन्य किसी अभ्यर्थी को भी कोई मेडिकल समस्या है तो वह अपने मेडिकल दस्तावेज के साथ केंद्र अधीक्षक से मिलकर अपनी समस्या को बता सकता है। वहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे जानकारी दी कि 16 हजार 261 अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है।
आयोग ने ऐसे सभी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिमाइंडर मैसेज भेजा है। सभी अभ्यर्थियों और उनके सहायकों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। परिवहन विभाग ने मोबाइल एप बनाया है जिस पर बसों के टाइम टेबल से लेकर तमाम जानकारी ली जा सकती है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र में प्रश्न बुकलेट व ओएमआर शीट दोनों को मैच करें। दोनों समान होने चाहिए। अगर समान नहीं हैं तो परीक्षक को सूचित करें। इसे बदल दिया जाएगा -ओएमआर शीट को स्क्रैच न करें। स्कैनिंग मशीन में स्कैन नहीं होने के कारण यह रिजेक्ट हो सकती हैं -ओएमआर शीट पर नाम, पिता का नाम, रोल नंबर सहित अन्य जानकारी खुद भरनी होगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।