पति ने प्रमाण पत्र मांगकर डांटा तो गर्भवती महिला ने लगाई फांसी? मोहाली में मृतका के मायके वालों के संगीन आरोप
मोहाली के गांव मटौर में एक गर्भवती महिला काजल (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार पति अंकित द्वारा प्रमाण पत्र मांगने और डांटने के बाद काजल ने यह कदम उठाया। मृतका के भाई अर्जुन ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है और हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

जागरण संवाददाता, मोहाली। गांव मटौर में आज एक 25 वर्षीय महिला जो पांच महीने की गर्भवती थी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गांव मटौर की निवासी काजल(25) के रूप में हुई है।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार मृतका शनिवार सुबह पति अंकित ने एक प्रमाण पत्र मांगा था। जब काजल को वह नहीं मिला तो अंकित ने उसे डांट दिया और घर से चला गया। इसके बाद काजल ने यह कदम उठाया।
वहीं मृतका के भाई अर्जुन का आरोप है कि उसकी बहन के साथ पति मारपीट करता था। उसने कहा कि उसे भरोसा नहीं है कि बहन आत्महत्या कर सकती है। यही कारण है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए फेज-6 की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।