Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Assembly: 'इतना कमजोर स्पीकर हमने नहीं देखा... CM मान ने किया अपशब्दों का प्रयोग', प्रताप सिंह बाजवा ने जताई नाराजगी

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:40 PM (IST)

    पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) का दूसरा दिन आज काफी नोंकझोक भरा रहा। पंजाब विधानसभा में नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी। सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच जमकर एक दूसरे पर निजी हमले भी किए गए। वहीं नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि इतना कमजोर स्पीकर हमने नहीं देखा... सीएम ने सबके लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया है।

    Hero Image
    प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम मान और विधानसभा स्पीकर पर जताई नाराजगी (फाइल फोटो)।

    डिजिटल जागरण, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में आज हुई तीखी नोकझोंक पर कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सीएम ने कहा कि कांग्रेस सुनना नहीं जानती, इसलिए विधानसभा के दरवाजे अंदर से बंद कर लेने चाहिए। क्या हम मजदूर हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमजोर स्पीकर हमने नहीं देखा- बाजवा

    नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने स्पीकर कुलदीप सिंह संधवां पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इतना कमजोर स्पीकर हमने नहीं देखा... सीएम ने सबके लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया है।

    राहुल गांधी पर भी सीएम मान ने साधा निशाना

    पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान सीएम मान और विपक्षी नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच जमकर तीखी बहस हुई। ये बहस इतनी जोरदार थी कि मामला सदन में मारपीट तक पहुंच गया। सीएम मान ने सदन में कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसके साथ बैठते हैं? मेरे साथ। क्या आप कभी साथ में बैठे हैं। आप हमारे साथ सीटों पर समझौता कर रहे हैं। जाओ उनसे बोल दो कि वे हमारे लिए कुरुक्षेत्र, दिल्ली और गुजरात में सीटें न दें।

    ताला चाबी लेकर पहुंचे सीएम भगवंत मान

    पंजाब सीएम भगवंत मान ने स्पीकर को ताला और चाबियां गिफ्ट में देकर कहा कि इसे हाउस के बाहर लगा दिया जाए जिससे विपक्ष बाहर ना निकल सके और यहां बैठकर सच सुन सके। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का भाषण भी इन्होंने पूरा नहीं होने दिया क्योंकि उसने सच लिखा हुआ था। उन्होंने कहा कि विपक्ष बहाना बनाकर भागने की कोशिश करेगा लेकिन उन्हें भागने ना दिया जाए।

    ये भी पढ़ें: Farmers Protest: 'मैं किसानों के साथ खड़ा हूं, सरकार बताए 23 फसलों पर MSP का क्‍या रुख...?' किसान आंदोलन पर बोले जाखड़

    सदन से बाहर आते ही रो पड़े सुखविंदर सिंह कोटली

    वहीं, कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली आज उस समय भावुक हो गए, जब सदन में मुख्यमंत्री ने उनके प्रति अपशब्द कहे। सदन से बाहर आकर कोटली ने कहा कि उन्हें बेशक अपनी सीट से इस्तीफा क्यों ना देना पड़े। वह मुख्यमंत्री को सबक सिखाकर ही रहेंगे। ये बोलते हुए वो भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आई।

    ये भी पढ़ें: Punjab Assembly Live: पंजाब विधानसभा में हंगामा, CM मान ने स्पीकर को सौंपा ताला-चाबी, हाथापाई तक पहुंची नौबत