वीडियो से छेड़छाड़ को लेकर बाजवा ने केजरीवाल और CM मान के खिलाफ की पुलिस शिकायत, जानें क्या है मामला?
विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं अरविंद केजरीवाल भगवंत मान हरपाल चीमा और अमन अरोड़ा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इन नेताओं पर उनकी वीडियो से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। बाजवा ने कहा कि आप नेताओं ने गनीव कौर मजीठिया के नाम को संपादित करके गलत तरीके से पेश किया जिसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान, वित्तमंत्री हरपाल चीमा और कैबिनेट मंत्री व आप के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बाजवा ने अपनी शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज करवाई है। वहीं, चंडीगढ़ सेक्टर-3 के थाना प्रभारी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है। पत्र में बाजवा ने कहा हैं कि इन नेताओं ने उनकी अधिकारिक वीडियो के साथ जानबूझ कर छेड़छाड़ की है। आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
बाजवा ने अपनी शिकायत 7 जुलाई को दर्ज करवाई। शिकायत में बाजवा ने कहा हैं कि उन्होंने विजिलेंस की ओर से विधायक गनीव कौर मजीठिया के सरकारी आवास पर की गई छापेमारी को लेकर बयान दिया था। उक्त आप नेताओं ने गनीव कौर के नाम को एडिट कर दिया। उन्होंने लिखा कि उक्त नेताओं ने गनीव कौर का नाम एडिट करके इस प्रकार से पेश किया जैसे मैंने मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध किया।
जिसके बाद केजरीवाल, भगवंत मान, अमन अरोड़ा और हरपाल चीमा ने उसे अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट किया। जबकि 25 जून को मेरे द्वारा बनाया गया वीडियो 3.13 मिनट का है, जो मेरे एक्स एकाउंट पर है। जिसमें मैंने गनीव कौर के सरकारी आवास पर छापेमारी के तरीके पर सवाल खड़े किए थे। इसलिए उक्त आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
बता दें कि मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता लगातार इस बात पर जोर दे रहे थे कि भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और प्रताप सिंह बाजवा ने मजीठिया के खिलाफ की गई विजिलेंस कार्रवाई का विरोध किया।
हालांकि बाजवा ने अपने बयान में कहा था कि विजिलेंस ने सेक्टर-4 स्थिति जिस सरकारी आवास पर छापेमारी की है वह एक विधायक का है न की उनके पति का। वहीं, सुनील जाखड़ ने कहा था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को पिक-एंड चूज नहीं करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।