Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर पर फायरिंग के आरोपी अनुज का दोबारा होगा पोस्टमार्टम, हाईकोर्ट ने दिए आदेश

    Updated: Wed, 08 May 2024 05:52 PM (IST)

    मुंबई में सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने के आरोपी अनुज थापन ने पकड़े जाने के बाद जेल में आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या करने की बात कही। वहीं अनुज की मां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मौत को संदिग्ध बताया जिस पर जांच की बात कही। वहीं हाईकोर्ट ने दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश जारी कर दिए हैं।

    Hero Image
    सलमान खान के घर पर फायरिंग के आरोपी अनुज का दोबारा होगा पोस्टमार्टम (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग करने के आरोपित अनुज थापन (Anuj Thapan) का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने फरीदकोट के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को दो दिनों के भीतर मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाने के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

    हाईकोर्ट ने अनुज की मां द्वारा याचिका पर यह आदेश जारी किए। दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि उसके बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है, इसके लिए जांच बेहद जरूरी है। सलमान खान के घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने के आरोप में 32 साल के अनुज थापन को 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब में BSP के साथ बड़ा खेल, होशियारपुर प्रत्याशी राकेश सुमन ने बदला पाला; थामा AAP का दामन

    लॉकअप में कर ली थी आत्महत्या

    मुंबई पुलिस के अनुसार, थापन ने सुबह 11 बजे पुलिस लॉकअप से लगे बाथरूम में आत्महत्या कर ली। अनुज थापन पर शूटरों को हथियार मुहैया कराने का आरोप था जिन्होंने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर पांच राउंड फायरिंग की थी।

    ये भी पढ़ें: Metro in Chandigarh: अंडरग्राउंड और एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक पर फंसा पेंच, यूटी प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट; केंद्र को दिया ये जवाब