Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि कानूनों पर रोक की मियाद बढ़ाने के अमरिंदर के बयान से पंजाब में तेज हुई सियासी हलचल

    पंजाब में कृषि कानूनों को अभी लागू नहीं करने की मियाद बढ़़ाने को लेकर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के बयान पर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है।

    By Sunil kumar jhaEdited By: Updated: Mon, 22 Feb 2021 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो।

    चंडीगढ़, जेएनएन। Agriculture Laws: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कृषि कानूनों पर राेक की मियाद बढ़ाने के बयान को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। इससे पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) और शिरोमणि अकाली दल (SAD)  ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। दोनों पार्टियों ने कहा है कि कैप्‍टन अमरिंदर केंद्र सरकार के साथ मिले हुए हैं और किसानों के साथ उन्‍होंने धोखा किया है। दूसरी ओर, कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा कि उनकी बात को सही तरीके से प्रस्तुत नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन ने कहा, किसानों की फीडबैक के संदर्भ में कही थी बात, सही ढंग से पेश नहीं की गई

    बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था- ' जहां तक मैं समझता हूं कुछ किसान नेता खेती कानूनों को 18 माह के लिए रोकने के लिए सहमत हैं, यह मियाद 24 माह तक भी बढ़ाई जा सकती है।' उनके इस बयान पर आम आदमी पार्टी व अकाली दल की तीखी प्रतिक्रिया आई। इसके बाद कैप्‍टन अमरिंदर ने पूरे मामले में सफाई दी।

    उन्होंने कहा कि कुछ किसान नेताओं की फीडबैक के संदर्भ में यह बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि कानूनों पर रोक की समय सीमा सरकार व किसानों के बीच लगातार चर्चा का विषय है। उन्होंने दोहराया कि इस मसले का जल्द हल पंजाब की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। पिछले पांच-छह माह में सरहद पार से राज्य में हथियारों की तस्करी में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसानों के साथ निरंतर खड़ी रहेगी।

    आप व शिअद ने कहा- कैप्टन केंद्र सरकार से मिले हुए, किसानों से धोखा किया

    वहीं, आप विधायक दल के नेता हरपाल चीमा ने कहा कि कैप्टन ने बार-बार किसान आंदोलन में फूट डालने की कोशिश की और पंजाब के लोगों को गुमराह किया। उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर किसान आंदोलन को दबाने की साजिश रची और आंदोलन को कमजोर करने की रणनीति बनाई। आज उनकी साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। पंजाब के लोग अब जान चुके हैं कि कैप्टन मोदी-शाह के साथ मिलकर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने कैप्टन के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वह किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहते हैं। वह शुरू से ही केंद्र सरकार के साथ मिले हुए हैं।