दो पक्षों में विवाद सुलझाना पुलिस को पड़ा भारी, सब इंस्पेक्टर की कर दी पिटाई; महिला ने लगाए गंभीर आरोप
चंडीगढ़ में सेक्टर 45 पुलिस स्टेशन में दो गुटों के बीच समझौता कराने की कोशिश में एक पुरुष उपनिरीक्षक की पिटाई हो गई। डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले दो समूहों में विवाद था जिसके बाद उन्हें थाने बुलाया गया था। बातचीत के दौरान स्थिति बिगड़ गई और हाथापाई शुरू हो गई। एक महिला को बचाने की कोशिश में उपनिरीक्षक को चोटें आईं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। दो पक्षों में समझौता करवाना पुलिस को उस समय महंगा पड़ गया, जब थाना उपनिरीक्षक की पिटाई हो गई। सेक्टर 45 में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले दो ग्रुप में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसकी शिकायत सेक्टर 45 स्थित थाने पहुंची।
रविवार दोपहर को थाने में दोनों ग्रुप को बात कर मामला सुलझाने के लिए बुलाया गया था लेकिन स्थिति उस समय गंभीर हो गई जब दोनों पक्ष आपस में उलझ पड़े। दोनों ग्रुप में पुरुषों के साथ महिलाएं भी थी जो कि आपस में हाथापाई पर उतर आई।
दो महिलाओं को छुड़ाने के प्रयास में पुरुष उप निरीक्षक ने कोशिश की तो एक महिला को कुछ खरोचे आई। महिला को पुरुष उप निरीक्षक के रोकने पर मामला भड़क गया और पुलिस वाले की पिटाई हो गई।
आरोपी महिला के अनुसार, हमें महिला पुलिसकर्मी की गैर मौजूदगी में बुलाया गया और उसके बाद हमारे साथ जबरदस्ती हुई जो कि गलत है। दो गुटों का विवाद है जिसे बातचीत से सुलझाने का प्रयास हो रहा था लेकिन नियमों का पालन नहीं किया गया।
इसी प्रकार से कुछ राजनेताओं की तरफ से भी दूसरे पक्ष को बचाने का प्रयास हो रहा है जो कि पूरी तरह गलत है। आरोपी सोनिया ने बताया कि पुलिस ने हमारे प्रधान को चौकी से जबरदस्ती बाहर निकाल कर मुझ महिला को थाने के अंदर लेकर जाने की कोशिश की।
एक युवक के सिर पर आई चोट
घटनाक्रम के दौरान एक युवक के सिर पर भी चोट आई है। जानकारों की माने तो दोनों गुट लड़ाई करने के मूड में ही थाने पहुंचे थे और उन्होंने एक-दूसरे की पुलिस के सामने जमकर पिटाई की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।