Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में 323 जगहों पर ताबड़तोड़ छापामारी, पुलिस ने 98 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:19 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान के तहत 323 स्थानों पर छापेमारी की जिसमें 98 नशा तस्कर गिरफ्तार हुए। पुलिस ने हेरोइन भुक्की नशीली गोलियां और ड्रग मनी बरामद की। विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि 120 से अधिक पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की और नशे से छुटकारा पाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

    Hero Image
    नशे के विरुद्ध पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 98 नशा तस्कर गिरफ्तार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। युद्ध, नशे के विरुद्ध के 172वें दिन पंजाब पुलिस ने बुधवार को राज्य में 323 स्थानों पर छापामारी कर 98 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

    इस छापेमारी के दौरान 954 ग्राम हेरोइन, 81 किलो भुक्की, 497 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 5,770 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। अब त कुल 26,654 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।

    विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 120 से ज्यादा पुलिस टीमों ने 327 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।

    56 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास उपचार के लिए राज़ी किया गया है। उधर, मलोट के झोरड़ गांव में एक नशा तस्कर की अवैध इमारत को बुलडोजर से गिरा दिया गया।

    एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने लोगों से अपील की कि अगर कोई नशा बेचता है, तो वे निडर होकर पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें