Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरेंद्र सहवाग पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करोड़ों के हेरफेर से जुड़ा है मामला

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 09:05 AM (IST)

    विनोद सहवाग (Vinod Sehwag) जो भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भाई हैं को चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन पर 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस का मामला चल रहा था। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। विनोद सहवाग (Vinod Sehwag Arrests) ने सेशंस कोर्ट में रिवीजन पिटीशन फाइल की है।

    Hero Image
    पूर्व स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई को पुलिस गिरफ्तार किया है। फोटो सोर्स- पीटीआई

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Virender Sehwag: चेक बाउंस के मामले में पेश नहीं होने पर अदालत से भगौड़ा घोषित हो चुके विनोद सहवाग (Vinod Sehwag) को मनीमाजरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विनोद सहवाग (Vinod Sehwag Arrests) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर और मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag News) का भाई है।

    7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस का मामला

    उनके खिलाफ सात करोड़ रुपये के चेक बाउंस का मामला चल रहा है। पुलिस ने उसको अदालत में पेश किया, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए श्री नैना प्लास्टिक कंपनी के वकील विकास सागर ने बताया कि उनकी कंपनी से जाल्टा कंपनी ने सात करोड़ रुपये का मैटीरियल लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'बूढ़ा हो चुका हूं, तेज गेंद नहीं खेल सकता', Virender Sehwag ने वापसी की संभावनाओं को किया खारिज, युवी पर कही बड़ी बात

    उसकी पेमेंट करने के लिए 2018 में एक-एक करोड़ रुपये के सात चेक कंपनी को दिए गए थे। कंपनी ने जब यह चेक बैंक में लगाए तो खाते में रुपये नहीं होने के कारण वह बाउंस हो गए।

    शिकायतकर्ता कंपनी ने जाल्टा कंपनी को इसके बारे में सूचित किया, लेकिन दो महीने बाद जब चेक क्लीयर नहीं हुए तो कंपनी और डायरेक्टर्स के खिलाफ लीगल नोटिस दिया और 15 दिनों में पेमेंट करने की मांग की। लीगल नोटिस के बाद भी कंपनी ने पेमेंट नहीं दी तो उन्होंने चेक बाउंस का केस फाइल कर दिया।

    सितंबर 2023 में दर्ज हुआ था केस

    कंपनी की ओर से दी गई शिकायत पर 25 सितंबर 2023 को दिल्ली की जाल्टा फूड एंड बेवरेजेस और उनके तीन डायरेक्टर्स विनोद सहवाग, विष्णु मित्तल और सुधीर मल्होत्रा के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। केस में पिछले साल लोअर कोर्ट ने विनोद सहवाग समेत तीनों डायरेक्टर्स को बतौर आरोपित कोर्ट में पेश होने के लिए समन किए थे।

    लेकिन अब उन्होंने कोर्ट के समनिंग ऑर्डर के खिलाफ सेशंस कोर्ट में रिवीजन पिटीशन फाइल कर दी है। सहवाग के भाई ने रिवीजन पिटीशन में कहा कि उन्हें आरोपित बनाए जाने का फैसला गलत है। वे इस कंपनी में न तो डायरेक्टर हैं और न ही कर्मचारी।

    हर तारीख पर पेश होने के लिए तैयार: विनोद सहवाग

    विनोद सहवाग के वकील ने जमानत अर्जी में कहा कि वे जाल्टा फूड एंड बेवरेजस कंपनी में निदेशक ही नहीं हैं। उनके खिलाफ चेक बाउंस के सात मामले चल रहे हैं, जिनके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। वह जानबूझकर अदालत की कार्रवाई में गैरहाजिर नहीं हुए थे।

    वे अपने कानूनी अधिकारों का उपयोग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे अब हर तारीख पर पेश होने के लिए तैयार हैं, इसलिए उन्हें नियमित जमानत दी जाए। इस केस में अन्य आरोपित को पहले ही जमानत मिल चुकी है। इसलिए उन्हें और अधिक दिनों तक जेल में रखना सही नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें- Virender Sehwag Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं वीरेंद्र सहवाग, जानें कहां से होती है कितनी कमाई