Move to Jagran APP

Punjab News: '10 सालों में PoK वापस लेना चाहिए था, इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए'; कांग्रेस का भाजपा पर तंज

कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने आज कहा कि भाजपा पर कई हमले किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी को इन 10 सालों में PoK वापस ले लेना चाहिए था। इसे वापस लेने के लिए काफी दिन हो गए हैं। आपके पास बहुमत है। इंदिरा गांधी को सत्ता मिली और उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। कांग्रेस का यही रिकॉर्ड रहा है।

By Agency Edited By: Monu Kumar Jha Published: Wed, 22 May 2024 03:59 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 04:10 PM (IST)
Punjab News: 10 सालों में PoK वापस लेना चाहिए था-राजीव शुक्ला। फाइल फोटो

एएनआई,चंडीगढ़। (Punjab Hindi News) कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने चंडीगढ़ में बुधवार को बताया भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कई गंभीर सवाल पूछे। कांग्रेस जो होता है खुल के दिखाती है। उसका यही रिकॉर्ड है। भाजपा कहती है करेंगे, बताएंगे लेकिन उसकी सारी बातें भविष्य वाली होती हैं। 10 साल से सत्ता में हैं। उन्होंने ये क्यों नहीं किया। कांग्रेस नेता ने इस दौरान कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है।

वाजपेयी और आडवाणी को भूल गए तो नेहरू क्या-राजीव शुक्ला

देश में सभी विपक्षी दल भाजपा (Punjab BJP) के खिलाफ एकजुट हैं। जवाहर लाल नेहरू 1964 में प्रधानमंत्री थे। मगर भाजपा वाले आज तक उन्हें गाली देते रहते हैं। राजीव शुक्ल ने कहा कि ये वो लोग हैं जो अटल विहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भूल गए। जिन्होंने इनको बनाया। ये उनको भूल गए।

फिर इनके लिए नेहरू क्या हैं। भाजपा के प्रवक्ता भगवान जगनन्नाथ की तुलना पीएम मोदी (PM Modi) से करते हुए कहते हैं कि भगवान जगन्नाथ भी प्रधानमंत्री मोदी जी के भक्त हैं।

10 सालों में PoK वापस ले लेना चाहिए था-कांग्रेस नेता

कांग्रेस (Punjab Congress) नेता राजीव शुक्ला कहते हैं कि इन्हें (बीजेपी को) इन 10 सालों में PoK वापस ले लेना चाहिए था, इसे वापस लेने के लिए काफी दिन हो गए हैं, आपके पास बहुमत है। इंदिरा गांधी को सत्ता मिली और उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। कांग्रेस का यही रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें: Chandigarh News: दंपति को फ्लाइट में यात्रा करने से रोका, आयोग ने विस्तारा एयरलाइंस पर ठोका 20 हजार रुपये का जुर्माना

नेहरू जी को गाली देना उनका स्वभाव-शुक्ला

वह आगे कहते हैं कि अगर कल, इंडी गठबंधन सरकार बनाता है तो उनके (भाजपा) सहयोगी उन्हें छोड़कर हमारे साथ शामिल हो जाएंगे। जब सरकार बनती है, तो लोग विचारधारा के आधार पर शामिल होते हैं। नेहरू जी की 1964 में मृत्यु हो गई लेकिन भाजपा उन्हें गाली देती रही।

अब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अगर वे अटल बिहारी वाजपेयी और उन्हें बनाने वालों को भूल सकते हैं, तो नेहरू जी को गाली देना उनका स्वभाव है।

यह भी पढ़ें: Chandigarh News: सीनियर डिप्टी मेयर संधू को सता रहा अपनी जान का खतरा, SSP को भेजी शिकायत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.