Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Flood: पीएम मोदी 9 सितंबर को आएंगे पंजाब, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उनके गुरदासपुर पहुंचने की संभावना है जहां रावी नदी के पानी ने तबाही मचाई है। अमृतसर और तरनतारन जिलों का हवाई सर्वेक्षण भी हो सकता है। पंजाब सरकार को दौरे की सूचना दे दी गई है। मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि विस्तृत जानकारी जल्द मिलेगी।

    Hero Image
    Punjab Flood: पीएम मोदी 9 सितंबर को आएंगे पंजाब (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के सबसे पहले गुरदासपुर आने की संभावना है जहां रावी नदी से छोड़े गए पानी ने कहर बरपाया हुआ है।

    इसके अलावा वह अमृतसर व तरनतारन जिलों के इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं। वैसे अभी उनके दौरे का विवरण पंजाब सरकार को नहीं मिला है लेकिन सरकार को सूचित कर दिया गया है कि प्रधानमंत्री 9 सितंबर को दोपहर बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में प्रधानमंत्री के आने की विस्तृत जानकारी पहुंच जाएगी।

    16 अगस्त से पंजाब का पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, फिरोजपुर व फाजिल्का जिला बुरी तरह से बाढ़ प्रभावित है और अब तक 2000 गांव इसकी चपेट में आ चुके हैं। दो दिन पहले केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज चौहान ने भी पंजाब का दौरा करके यहां की स्थिति का आकलन किया।

    comedy show banner
    comedy show banner