Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chandigarh News: 'पीएम मोदी का 400 पार का दावा सिर्फ जुमला', शराब घोटाले को लेकर संजय सिंह ने कही ये बात

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 08:57 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करने के दौरान बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जीतने वाली पार्टी कभी भी अपने विरोधियों को गिरफ्तार कर जेल में नहीं डालती। शराब घोटाला नहीं हुआ बल्कि एक बड़ी राजनीतिक साजिश है। ये दिल्ली और पंजाब की आप सरकार को तोड़ने के लिए रचा गया है।

    Hero Image
    शराब घोटाले को लेकर संजय सिंह ने कही ये बात (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव में 400 पार के दावे को धोखा बताया है। संजय सिंह ने कहा कि जीतने वाली पार्टी कभी भी अपने विरोधियों को गिरफ्तार कर जेल में नहीं डालती। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, राजस्थान में भाजपा की सीटें कम होने से प्रधानमंत्री में घबराहट साफ दिख रही है। इसीलिए विरोधियों को पकड़ने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में संजय सिंह ने फिर दोहराया कि शराब घोटाला नहीं हुआ है बल्कि यह एक बड़ी राजनीतिक साजिश है। यह मामला दिल्ली और पंजाब की आप सरकार को तोड़ने के लिए रचा गया है। राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार को खत्म करने की गहरी साजिश रची गई है।

    शराब घोटाला नहीं हुआ, पेश किए जा रहे झूठे गवाह- संजय सिंह

    उन्होंने कहा कि शराब घोटाला नहीं हुआ है बल्कि झूठे गवाह पेश किये जा रहे हैं। राज्य सभा सदस्य ने कहा कि शरद रेड्डी से बारह बार बयान लिए गए, जिन्होंने केजरीवाल के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया, लेकिन आखिरी दो बयान उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ दिए तो उन्हें जमानत मिल गई।

    उन्होंने भाजपा पर शराब घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के शराब घोटाले में 60 करोड़ रुपये के मनी ट्रेल का पता चला है, लेकिन भाजपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि केजरीवाल के खिलाफ गलत बयानबाजी की जा रही है।

    घाटे में चल रही कंपनी ने दिया बीजेपी को करोड़ों का चंदा- संजय सिंह

    संजय सिंह ने कहा कि चुनावी बॉन्ड में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है, घाटे में चल रही कंपनी ने भाजपा को करोड़ों रुपये का चंदा दिया। कागजी कंपनियों ने भाजपा को करोड़ों रुपये का चंदा दिया है, लेकिन कोई जांच नहीं हुई। उन्होंने उम्मीद जताई कि केजरीवाल को कोर्ट से न्याय मिलेगा और वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में पांच जजों के संवैधानिक फैसले को बदल दिया जब मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयोग की नियुक्ति में रखा गया तो तानाशाही सरकार ने संसद में इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट के फैसले में बदल दिया।

    विधायकों को डराया जा रहा है- संजय सिंह

    आप विधायक गुलाब सिंह यादव के घर इनकम टैक्स का छापा, दुर्गेश पाठक से पूछताछ की गई। विधायकों को डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ईडी और सीबीआई कंपनियों पर छापा मारती है फिर वही कंपनियां भाजपा को चंदा देती हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें: Punjab Politics: अकाली दल और बीजेपी को बड़ा झटका, मोगा में आप में शामिल हुए कई नेता

    ये भी पढ़ें: Patiala Crime: सरकारी कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार, पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ